साल 2012 में आई करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 चेहरों ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के बीच की लव केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। यह तीनों के बॉलीवुड के साथ सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इस फिल्म को दर्शकों से भरमार प्यार मिला। साथ ही यह तीनों एक्टर्स के बॉलीवुड डेब्यु के लिए भी दमदार साबित हुई। इसमें नजर आई लव ट्रायंगल केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके साथ ही रील लाइफ के बाद रियल लाइफ में भी सिद्धार्थ और आलिया (Sidharth Malhotra And Alia Bhatt) के डेट करने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी।
आलिया को किस करना अच्छा एक्सपीरियंस नहीं- सिद्धार्थ
इसके बाद सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी को एक साथ कई बार सपोर्ट किया जाने लगा। साथ ही सिद्धार्थ और आलिया के फिल्म में दिखाए गए किसिंग सीन की भी खासा चर्चा होने लगी। हालांकि अपने एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि आलिया को किस करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।
दरअसल साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने खुलेआम इस बात का जिक्र किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया के साथ किसिंग सीन करना उनका अच्छा अनुभव नहीं था। उन्होंने कहा कि इस सीन के लिए हमें हर एंगल और नाक-फेस सब बातों का खास ध्यान रखना था। यह काफी टेक्निकल था और ऐसे में यह थोड़ी देर बाद बोरिंग लगने लगा।
दीपिका के साथ लिप लॉक करना है ख्वाहिश
इतना ही नहीं अपने इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह भी बताया कि वह स्क्रीन पर किसके साथ किसिंग सीन देने के लिए बेताब है। दरअसल एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि- वह स्क्रीन पर किस एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन करना चाहते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने तुरंत दीपिका पादुकोण का नाम लिया।