Sidharth Malhotra Father: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में काफी रॉयल अंदाज में होने वाली है। हर किसी की नजरें उनकी शादी पर टिकी है। शादी की रस्में 4 फरवरी से ही शुरू हो गई है। 6 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के लिए दुल्हन के साथ-साथ परिवार वाले और गेस्ट भी वहां पहुंच गए हैं। इस कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सुनील मल्होत्रा भी बेटे की शादी अटेंड करने जैसलमेर पहुंचे हैं। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आए हैं और बेहद कमजोर लग रहे हैं। ऐसे में सुनील मल्होत्रा की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, उन्हें देखने के बाद लोग उनके हेल्थ को लेकर परेशान हो गए हैं।
बेटे की शादी में पहुंचे सुनील मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सुनील मल्होत्रा, उनकी मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा मल्होत्रा और भाई हर्षद मल्होत्रा शादी अटेंड करने के लिए जैसलमेर पहुंच गए हैं। इस दौरान सभी को एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सुनील मल्होत्रा व्हीलचेयर पर नजर आए। शादी के सवाल पर सिद्धार्थ के भाई हर्षद ने कहा- हम शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता एक नेवी ऑफिसर रह चुके हैं और उनकी माता एक हाउसवाइफ है। सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा की तबीयत काफी लंबे समय से खराब है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके घुटनों का इलाज दिल्ली के होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज से चल रहा है। बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के ही रहने वाले हैं।
मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट्स पहनेंगे सिद्धार्थ-कियार
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहनेंगे। दरअसल हाल ही में कियारा आडवाणी को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था। इस दौरान उनके साथ उनके पिता जगदीप आडवाणी, मां और दादी भी साथ नजर आए थे।