Tuesday, March 21, 2023
spot_img

कैसा है कियारा आडवानी का ससुराल? ग्लैमरस सास से लेकर नेवी ऑफिसर रहे ससुर की यहां देखें तस्वीरें

Kiara Advani In Laws Family: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। बता दें सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है। शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। वही बात शादी के फंक्शन की करें तो बता दें कि प्री-वेडिंग फंक्शन 4 फरवरी से शुरू होंगे। हालांकि यह बात अलग है कि शादी की तारीख और फंक्शन को लेकर अब तक कियारा और सिद्धार्थ की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में आइए हम आपको कियारा आडवाणी के होने वाले ससुराल के बारे में बताते हैं। साथ ही दिखाते हैं कि कियारा के ससुराल में कौन-कौन है… और क्या-क्या करता है?

whatsapp

कैसा है कियारा आडवाणी का ससुराल?

बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार पूरा भरा पूरा है। सिद्धार्थ ने अपने स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही की है। सिद्धार्थ के परिवार में उनके पापा सनी मोंटी मल्होत्रा और उनकी मम्मी रीमा मल्होत्रा है। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम हर्षद मल्होत्रा है। हर्षद की पत्नी का नाम पूर्णिमा मल्होत्रा है।

sidharth malhotra marriage
credit: sidharth malhotra FC twitter

 

whatsapp-group

 

 

कौन है कियारा की सास

बॉलीवुड की लवेबल जोड़ी कही जाने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएगी। सात फेरों के साथ दोनों के नए जीवन की शुरुआत होगी। ऐसे में बात सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां यानी कियारा आडवाणी की होने वाली सास की करें तो बता दें कि रिम्मा मल्होत्रा एक हाउसवाइफ है। सिद्धार्थ और उनकी मम्मी के बीच बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कियारा के साथ उनकी यह बॉन्डिंग कितनी जमती है।

क्या करते हैं कियारा आडवाणी के ससुर

वही बात कियारा आडवाणी के ससुर यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सनी मोंटी मल्होत्रा की करें तो बता दें कि वह एक नेवी ऑफिसर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ ही ज्यादा समय बिताते हैं।

Harshad Malhotra

कौन है कियारा आडवाणी के जेठ-जेठानी

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई का नाम हर्षद मल्होत्रा है, जो अब कियारा आडवाणी के जेठ होंगे। हर्षद मल्होत्रा एक बैंकर है उनकी शादी पूर्णिमा मल्होत्रा से हुई है। पूर्णिमा मल्होत्रा और हर्षद मल्होत्रा का एक बेटा भी है जिसका नाम अधिराज मल्होत्रा है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट से हुई थी। फिल्म से शुरू हुई दोनों की लव केमिस्ट्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। बतादे कॉफी विद करण चैट शो में दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों का खुलासा किया था और साथ ही यह बता दिया था कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles