Sidharth Malhotra And Kiara Wedding: बॉलीवुड के शेरशाहं कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 3 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं। 7 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद ग्रैंड तरीके से हुई। वेलेंटाइन वीक में सिद्धार्थ और कियारा की शादी का जश्न लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। बॉलीवुड की इस मोस्ट एंडोरेबल कपल के बारे में आज हर कोई चर्चा कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में मंत्र पढ़ने वाले पंडित जी ने आखिर कितने पैसे वसूले हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में पंडित ने ली इतनी मोटी दक्षिणा
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हिंदू रीति-रिवाज से पूरे वचनों के साथ हुई। इस दौरान दोनों को सात वचन दिलाने वाले पंडित जी ने मीडिया से कपल के बारे में न सिर्फ खुलकर बात की, बल्कि साथ ही अपनी दक्षिणा का भी खुलासा किया। पंडित जी ने बताया कि दोनों बेहद प्यारे कपल है। दोनों धर्म यानी लोगों के प्रति अच्छे विचार रखते हैं। दोनों बेहद नेक दिल के इंसान हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं। यह जोड़ी बहुत प्यारी है।
पंडित जी ने आगे सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर बताया कि यह शादी सनातन धर्म के मुताबिक हुई और राजस्थान के कलचर ने उनकी शादी को और भी अद्भुत बना दिया। वहीं इस दौरान जब पंडित जी से सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की दक्षिणा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- कभी भी याद रखिएगा कि अपनी जमीन, जायदात और इनकम जेब में रखी जाती है। दक्षिणा भाव होती है। वह कभी बताई नहीं जाती…। पंडित जी ने इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया।
दिल्ली से मुबंई तक होगा रिसेप्शन का जश्न
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी राजस्थान के जैसलमेर में पूरे धूमधाम तरीके से की गई। इस शादी में परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। वही अब शादी का पहला रिसेप्शन 9 फरवरी यानी आज दिल्ली में होगा और दूसरा रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में होगा। दिल्ली में सिद्धार्थ और कियारा की फैमिली की मौजूदगी में पहला रिसेप्शन किया जाएगा, तो वही दूसरा रिसेप्शन मुंबई में बॉलीवुड के स्लैब्स के साथ होगा।