Tuesday, March 21, 2023
spot_img

सिद्धार्थ मल्होत्रा की सास है बेहद बोल्ड-ग्लैमरस, कियारा की बड़ी बहन कहकर बुलाते है लोग!

Who is Sidharth Malhotra Mother In Law: बॉलीवुड की सुपर कपल जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बता दे शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो गई है और यह 8 फरवरी तक चलेंगी। दोनों 6 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में शानदार तरीके से हो रही है। हालांकि शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। बता दे कपल की गैस लिस्ट भी 100 से 125 मेहमानों की ।है ऐसे में आइए हम आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के ससुराल वालों से मिलवाते हैं और दिखाते हैं उनकी ग्लैमरस सास के ऐसे अंदाज कि आप भी उन्हें कियारा की बड़ी बहन समझ बैठेंगे।

whatsapp

Kiara Advani Family

कौन है सिद्धार्थ मल्होत्रा की सास

कियारा आडवाणी अपने फैशन स्टाइल के लिए खासा सुर्खियों में रहती हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल और उनका फैशन हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि कियारा आडवाणी से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस उनकी मां जिनेविव आडवाणी है तो आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है जिनेविव आडवानी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। वह अपनी फिटनेस का भी खासतौर पर ध्यान रखती है। मालूम हो कि कियारा आडवाणी की मां जिनेविव आडवाणी पहले पेशे से एक टीचर थी, लेकिन बाद में उन्होंने ऐड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

Kiara Advani Father

whatsapp-group

कौन है सिद्धार्थ मल्होत्रा के ससुर जगदीप आडवाणी

कियारा आडवानी के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है, वह पेशे से एक बिजनेसमैन है। जिनेविव और जगदीप ने भी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह ही लव मैरिज की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है। जानकारी के मुताबिक कियारा आडवाणी के माता-पिता दोनों ही अलग-अलग फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे।

कौन है सिद्धार्थ आडवाणी के साले साहब

इसके अलावा कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई भी है, जो म्यूजिशिन है। कियार आडवाणी के भाई का नाम मिशाल आडवाणी है। मिशाल आडवाणी अपनी निजी जिंदगी को कैमरे से दूर रखना ही पसंद करते हैं और यही वजह है कि वह कियारा आडवाणी के साथ बेहद कम ही कैमरे के सामने नजर आते हैं।

कियाका आडवाणी के परिवार का इंडस्ट्री से काफी गहरा नाता है। बता दे कियार अशोक कुमार की पड-पोती है और ईशा अंबानी उनकी बचपन की दोस्त है। मालूम हो कि सिद्धार्थ और कियारा ने 2 साल पहले ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों की लव स्टोरी शेरशाहं फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई और जल्द ही शादी के बंधन में बंधकर यह जिंदगी के अगले पड़ाव पर चल पड़ेंगे।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles