टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नही है। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई मौत के बाद पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। सिद्धार्थ ने अपने जबरदस्त अभिनय और पर्सनालिटी से करोड़ों लोगों का दिल जीता था। ऐसे में उनके फैन्स के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नही है। खबरों की माने तो एक्टर रात में दवाई लेकर सोने गए जिसके बाद वह सुबह उठे ही नही और जब उन्हें आनन फानन में मुम्बई के कूपर अस्पताल ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
करोड़ों रुपयों के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला :-
साल 2008 में छोटे पर्दे के शो “बाबुल का आंगन छुटे ना” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद कम उम्र में ही सोहरत और दौलत दोनों ही हासिल कर थी और 40 कि उम्र में सिद्धार्थ के पास करोड़ों की सम्पत्ति थी। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला लगभग 8.80 करोड़ रुपयों के मालिक थे और एक महीने में वह 10 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई करते थे।
बेहद लक्सरियस लाइफ जीते थे सिद्धार्थ शुक्ला :-
सिद्धार्थ शुक्ला की पर्सनालिटी उनके फैन्स को खूब भाती थी और शायद यही वजह थी कि लोगों ने उन्हें खूब प्यार देकर बिग बॉस 13 का विनर बनाया। सिद्धार्थ हमेशा ही एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते थे और उसे मेन्टेन भी करते थे। मगर समय ने उनसे ये हक चीन लिया। मुम्बई के पॉश इलाके में रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के पास कई लक्सरियस गाड़ियां भी थी जिनमे Harley-Davidson Fat Bob motorcycle, BMW X5 जैसे नाम शामिल है।
हाल ही में शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने में आये थे नजर :-
आपको बतादें कि अभी कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ कलर्स के शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने में शिरकत की थी।
जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया था। यही नही एक्टर ने डांस दीवाने के शो में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मधुर दीक्षित के साथ डांस भी किया था। ऐसे में उनकी मौत की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है।