Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding Gift: सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी के बाद अब न्यूलीवेड्स कपल को शादी में मिले गिफ्ट की चर्चा जोरों शोरों से शुरु हो गई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर सिद्धार्थ और कियारा को उनकी शादी में किस सेलिब्रिटी ने कौन सा महंगा तोहफा दिया है। ऐसे में बता दें कि दोनों को इस दौरान महंगी कारों से लेकर कुछ ऐसे तोहफे भी मिले हैं, जो उनके आने वाले करियर को एक नया मुकाम दे सकते हैं।
सिद्धार्थ-कियारा को मिले शादी में महंगे तोहफे
शादी के बाद बॉलीवुड पावर कपल सिद्धार्थ और कियारा को कई महंगे गिफ्ट मिले हैं। इनमें मंहगी कारों के अलावा करण जौहर की ओर से उन्हें एक ऐक खास तोहफा मिला है। करण जौहर ने दोनों को एक साथ 3 फिल्मों के लिए साइन कर लिया है। फिल्म शेरशाहं की सफलता के बाद सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी के लोग मुरीद हो गए हैं। ऐसे में इस कपल को मेड इन हेवन का टाइटल दिया गया है। फिल्म शेरशाहं के सेट पर शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी 7 फेरों के साथ एक नए बंधन में बंध गई है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शशांक खेतान की नई फिल्म के लिए भी साइन कर लिया गया है। बता दे शशांक खेतान का यह प्रोजेक्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्री की दुल्हनिया की फ्रेंचाइजी के तर्ज पर होगा।
View this post on Instagram
अंबानी परिवार से सिद्धार्थ-कियारा को मिला ये महंगा तोहफा
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के परिवार से भी उन्हें काफी बड़ा तोहफा मिला है। इस दौरान अंबानी परिवार ने उन्हें अपनी कंपनी रिलायंस ट्रेंड्स फुटवियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रिलायंस रिटेल के वेंचर ट्रेंड्स फुटवियर ने गुरुवार को न्यूली वेड कपल को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने का एलान करते हुए उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।
बता दे यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि करण जौहर ने ही अपने शो कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का पहला हिंट लोगों को दिया था, जिसके बाद से दोनों की शादी की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी।