Ibrahim Ali Khan And Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। ऐसे में पलक तिवारी का नाम इन दिनों हर जगह सुर्खियों में छाया नजर आ रहा है। फिल्म से परे पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपने लव-अफेयर्स को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल पलक तिवारी का नाम इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग लगातार सुर्खियों में है।
क्या डेट कर रहे हैं पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान?
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को कई बार सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम अली खान के साथ लेट नाइट सपोर्ट किया जा चुका है। इब्राहिम और पलक हर बार मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाते हुए भी नजर आए हैं। ऐसे में दोनों की वायरल तस्वीर और वीडियो के साथ ही दोनों के अफेयर के चर्चे भी लगातार तूल पकड़ने लगे थे। वही दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर भी चुप्पी साधे ही नजर आते हैं।
हालांकि इस बार पलक तिवारी ने इब्राहिम संग रिश्ते पर खुलकर बात की है। दरअसल जब पलक से पूछा गया कि- क्या उनकी फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इब्राहिम ने उन्हें कोई मैसेज किया था? इसके जवाब में पलक ने कहा- इब्राहिम और मैं एक-दूसरे से सोशल गैदरिंग में मिलते हैं, लेकिन हम रोज बात नहीं करते।
हां मैं इब्राहिम को पसंद करती हूं- पलक तिवारी
वही जब पलक से इब्राहिम संग रिश्ते पर और कुछ कहने के लिए कहा गया, तो उन्होंने यह कहते हुए बात को खत्म किया कि- इब्राहिम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं… मुझे बाहर उनसे मिलना पसंद है। हम एक साथ बाहर जाते हैं, क्योंकि हमारे दोस्त एक हैं। तो हमारी मुलाकात हो जाती है। हम रोज मैसेज पर बात नहीं करते, लेकिन हां वह मुझे पसंद है…।
बता दे इब्राहिम अली खान भी इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। वही पलक तिवारी से जब उनके डेब्यू को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- वह बहुत अच्छे हैं, मैं भी उनका टैलेंट देखने का इंतजार कर रही हूं।