अमिताभ की नातिन नव्या ने लग्जरी गाड़ी छोड़ चलाया ट्रैक्टर, तस्वीरें देख दिल हार जायेंगे आप

Navya Naveli Nanda Video: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है। हालांकि यह बात अलग है कि वह एंटरटेनमेंट की दुनिया से नहीं जुड़ी है. बल्कि वह एक मैट्रिक हेल्थ कंपनी आरा हेल्थ की को-फाउंडर है। वह अपनी कंपनी के माध्यम से लोगों की मदद करती है। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नव्या का नया अवतार देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे।

वायरल हुआ नव्या नवेली नंदा का वीडियो

नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों और वीडियो को साझा कर फैंस के साथ अपने हर दिन की अपडेट को साझा करती है। इस कड़ी में हाल ही में नव्या ने एक नया वीडियो अपलोड किया। खास बात यह थी कि अपने इस नए वीडियो में नव्या खेतों में ट्रैक्टर चलाती हुई नजर आ रही है। अगर नहीं यकीन तो खुद ही इस वीडियो को देख लीजिए।

नव्या नवेली नंदा ने चलाया टैक्टर

यह वीडियो गुजरात के एक छोटे से गांव का है ,जहां नव्या अपने कुछ साथियों के साथ गई है। यहां उन्होंने लग्जरी कार को छोड़कर खेतों में ट्रैक्टर चलाया है, जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नव्या सूट पहने हुए पूरी तरह से देसी अवतार में नजर आ रही हैं और ट्रैक्टर की राइड का मजा ले रही हैं। फैंस उनकी ड्राइविंग स्किल को देखकर खुद पूरी तरह से सरप्राइज नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में हर कोई नव्या के इस अनोखे अंदाज को पसंद करते हुए उनकी तारीफ कर रहा है।

इस दौरान कमेंट सेक्शन में किसी ने नव्या की सादगी की तारीफ की, तो किसी ने लिखा- इतने बड़े परिवार की बेटी जिस तरह आम इंसान की तरह जीवन जीना पसंद करती है ये बेहद दिलचस्प है। वहीं एक ने कहा- नव्या का एक आम इंसान की तरह ट्रैक्टर चलाना देखकर दिल खुश हो गया है, नव्या सच में इंडियन ब्यूटी है। हर कोई नव्या नवेली नंदा के इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर करते हुए उनकी खूबसूरती और सादे अंदाज़ की तारीफ करता नजर आ रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नव्या नवेली नंदा अकेली नहीं है, बल्कि उनके साथ खेत में ट्रैक्टर पर एक शख्स भी बैठा हुआ है और साथ ही जब वह टैक्टर से उतरकर जमीन पर चलती नजर आती हैं, तो इस दौरान भी उनके आसपास स्थानीय लोग मौजूद होते हैं, जिनके साथ वह काफी कंफर्टेबल लगती है। इसके अलावा वीडियो के एक सेक्शन में नव्या नवेली नंदा स्थानीय लोगों के साथ खाट पर बैठे हुए बातचीत करती भी दिखाई दे रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।