Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन फाइनली 8 जून 2023 यानी आज अलग हो गए हैं। आज हुई दोनों के तलाक की आखिरी सुनवाई में दोनों का ऑफिशियल तलाक हो गया है और दोनों की राहें भी अलग हो गई है। हाल ही में राजीव सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चारु संग एक तस्वीर को साझा करते हुए तलाक की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने चारु के प्रति अपना प्यार भी जाहिर किया है और कहा है कि भले ही हम दोनों की राहें अलग हो गई, लेकिन हमारा प्यार जिंदा रहेगा और हम अपनी बेटी जियाना के लिए हमेशा मॉम-डैड रहेंगे।
राजीव सेन और चारू आसोपा का हुआ तालाक
सुष्मिता सेन के भाई और मॉडल राजीव सिंह ने 8 जून 2023 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चारू आसोपा संग एक तस्वीर को साझा करते हुए अपने तलाक की खबर को फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान राजीव ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वह चारों को हग करते और मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान चारोु के चेहरे पर भी खुशी है। राजीव ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- यहां कोई अलविदा नहीं है, भले ही 2 लोग हमेशा एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाये हो, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मॉम एंड डैड रहेंगे।
वही हाल ही में चारू आसोपा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी जियाना को पेरेंटिंग करने के लिए रास्ता ढूंढ लिया है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी अपने माता-पिता के दुखी रिश्ते के बीच बड़ी ना हो। जियाना राजीव और मेरी जिम्मेदारी है। वह हमारी बच्ची है। राजीव जब चाहे उससे मिल सकते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि उसके साथ समय बिताने के लिए उनका हमेशा स्वागत है। चारु ने इस दौरान यह भी बताया कि वह चाहती है कि उनकी बेटी अपने माता-पिता को हमेशा दूसरे का सम्मान करते हुए ही देखें।
4 साल पहले ही की थी शादी
बता दे चारू आसोपा और राजीव सेन ने 7 जून 2019 को शादी की थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थी। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों के टूटते-संभलते रिश्ते भी हर दिन खबरों के गलियारों में छाए रहते थे। ऐसे में आखिरकार यह रिश्ता 2022 के अंत तक तलाक की अर्जी के साथ कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचा, जो 8 जून 2023 को पूरी तरह से मंजूरी के साथ खत्म हो गया। अब चारू आसोपा और राजीव सेन के बीच उनकी बेटी जियाना के चलते सिर्फ माता-पिता होने का एकमात्र रिश्ता बचा है।