Shubman Gill Girlfriend: क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज शुभ्मन गिल इन दिनों अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चाओं में छाए हुए हैं। शुभ्मन गिल के लव अफेयर्स (Shubman Gill Love Affairs) की चर्चे इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ लगातार सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर शुभ्मन किस ‘सारा’ डेट कर रहे हैं? शुभ्मन की सारा को लेकर इंटरनेट पर काफी कंफ्यूजन बनी हुई है, जिसे वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद शुभ्मन ने क्लियर कर दिया है।
कौन है शुभ्मन गिल की गर्लफ्रेंड?
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शुभ्मन गिल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो उनके शेयर होने के साथ ही तेजी से वायरल होने लगी है। शुभ्मन ने जैसे ही इस तस्वीर को साझा किया, इसके साथ ही यह खबरें फिर से तूल पकड़ने लगी कि शुभ्मन गिल सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। दरअसल वैलेंटाइन-डे के मौके पर शुभ्मन गिल एक पुरानी तस्वीर साझा की है।
View this post on Instagram
शुभ्मन गिल ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया, एक बार फिर उनके लव अफेयर्स के चर्चे सुर्खियां बटोरने लगे। शुभ्मन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फिर से आज कौन सा दिन है? वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर 2021 में कुछ इसी तरह की तस्वीर साझा की थी।
सेम है सारा-शुभ्मन की तस्वीर का बैकग्राउंड
सारा और शुभ्मन गिल की फोटो में एक चीज बेहद कॉमन है। दरअसल दोनों की तस्वीर में नजर आ रहा बैकग्राउंड बिलकुल एक जैसा लग रहा है। ऐसे में फैंस ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया है कि यह फोटो एक साथ खींची गई है। शुभ्मन और सारा की अलग-अलग समय में पोस्ट की गई इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। ऐसे में शुभ्मन का लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग अंदाज में इस पर कमेंट करते और सारा तेंदुलकर के नाम पर उन्हें छेड़ते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- सारा तेंदुलकर वाला बैकग्राउंड… तो वहीं एक ने कहा- पीछे लेफ्ट में जो लड़की है वह सेम है… गाइज। वहीं एक ने कहा भाई ध्यान से देखो- पिछली वाली सीट में कटिंग की है, यानी पुरानी पोस्ट है। एक ने तो यह भी दावा कर दिया है कि यह फोटो सारा अली खान ने ही क्लिक की है।