Shubhman Gill: क्रिकेटर शुभमन गिल बने ‘स्पाइडमैन’, क्रिकेट के बाद हॉलीवुड में हुई एंट्री

Shubhman Gill: शुभमन अपने बल्ले के बाद अब अपने एक अलग ही हुनर का जादू दिखाते नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल के इस नए अवतार को देख उनके फैंस सुपर एक्साइटिड हो गए हैं। आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस से शुभमन ने पहले ही लोगों के दिलों को जीत लिया है। वहीं अब सोनी पिक्चर्स की एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स में भी वह हिंदी और पंजाबी संस्करण में भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज देते भी नजर आएंगे।

Shubhman Gill

शुभमन गिल ने ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म को दी अपनी आवाज

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में खुद शुभमन गिल ने कहा- शुभ-मन अब स्पाइडर मैन हैं। भारतीय स्पाइडर-मैन में पवित्र प्रभाकर के लिए अपनी आवाज देने के लिए रोमांचित हूं। #SpiderVerse के पार। जल्द ही ट्रेलर आ रहा है।

शुभमन के पोस्ट से यह तो आप समझ ही गए होंगे कि वह इसे लेकर कितने ज्यादा एक्साइटेड है। इस फिल्म को लेकर शुभमन गिल ने आगे यह भी कहा- मैं स्पाइडर-मैन देखते हुए बड़ा हुआ हूं… क्योंकि भारत में पहली बार स्पाइडर-मैन फिल्म बन रही है, तो इस फिल्म में हिंदी और पंजाबी संस्करण में अपनी आवाज देकर काफी एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म 2 जून को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

बता दे हाल-फिलहाल शुभमन गिल आईपीएल में अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। रविवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए अपने मैच में शुभमन ने 40 गेंदों पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस हर किसी को उनका दीवाना बना रही है। वहीं अब शुभमन गिल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई भूमिका में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।