भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shili Raj) का बीते दिनों एक MMS वीडियो लीक (Shilpi Raj MMS Leaked) हो गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मच गया था। इस घटना के बाद खुद शिल्पी राज (Shilpi Raj On MMS Leaked) ने इसे वायरल ना करने की अपील की थी। वहीं इस घटना को लेकर शिल्पी ने अब तक किसी तरह की सफाई या कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने बस इस वीडियो को वायरल ना करने की अपील की थी।
MMS लीक होने के बाद रिलीज हुए दो नए गाने
शिल्पी राज का MMS लीक होने के बाद उनके अब तक दो भोजपुरी गाने रिलीज हो चुके हैं। इन गानों के रिलीज होते ही एक बार फिर से शिल्पी राज के MMS लीक मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी शिल्पी राज ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद से फिर आज शिल्पी राज का नया गाना रिलीज हुआ, जिसके बाद लोग एमएमएस वायरल होने की घटना को एक पब्लिसिटी स्टंट का नाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिल्पी राज ने यह क्लिप अपने आने वाले गाने को प्रमोट करने के लिए किया था।
वही शिल्पी का यह नया गाना रिलीज होने के बाद जबरदस्त हिट साबित हुआ है। इस गाने में गुंजन सिंह के साथ गाया हुआ यह गोवा बीच और यादव लल्लू पिया जी के मुछिया जान मारेला गाने को लोग बार-बार देख रहे हैं। यह गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है। यही वजह है कि लोगों ने शिल्पी राज पर तरह-तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि MMS को जानबूझकर लाया गया था, ताकि यह गाना हिट हो जाए।
वहीं दूसरी ओर शिल्पी राज ने अब तक MMS की घटना पर चुप्पी साधी हुई है। MMS लीक होने के बात ये बात सामने आई थी कि वीडियो में जिस शख्स के साथ सिंगर की मौजूदगी नजर आई है वह कोई और नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड है, जिसका नाम विजय चौहान है। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में भी है।