शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने दर्ज कराई पुलिस मे शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

जब से पोर्नोग्राफी वीडियो मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है तब से उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। लोग उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर भी ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अब इन सब के बीच शिल्पा शेट्टी की माँ सुनंदा शेट्टी भी सुर्खियों में आ गई हैं। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में जमीन धोखाधड़ी के मामले में जुहू पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, सुनंदा शेट्टी ने ये शिकायत सुधाकर घारे नाम के एक शख्स के खिलाफ कराई हैं। उनका कहना है कि साल 2019 से फरवरी 2020 के दौरान सुधाकर ने एक जमीन का सौदा किया था जिसमे उसने जमीन को अपने नाम बताकर और फर्जी दस्तावेज के सहारे सुनंदा को 1 करोड़ 60 लाख में बेचा था।लेकिन कुछ समय बात जब सुनंदा को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने सुधाकर से इस बारे में पूछताछ की। लेकिन सुधाकर ने उन्हें कहा कि वह एक नेता के करीबी हैं। ऐसे में अगर सुनंदा कोर्ट भी जाना चाहे तो वह जा सकती हैं। वही जब सुनंदा कोर्ट गई तो कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है।

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बतादें कि अब सेबी यानी कि भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड ने प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के तहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक्शन लिया है जिसके अंतर्गत राज कुंद्रा, उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी और उनकी विवान इंडस्ट्रीज पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल ये कारवाई प्रिफरेंशयल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने के आरोप में की गई है। वही सेबी ने तीनों को पेनाल्टी चुकाने के लिए 45 दिनों का समय भी दिया है.

वैसे आपको बतादें कि शिल्पा शेट्टी पर ये एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि ये मामला साल 2015 का है और उस वक़्त वियान कंपनी की मालकिन शिल्पा शेट्टी थीं। वही राज कुंद्रा और शिल्पा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी कंपनी की बहुत गोपनीय जानकारी बाहर दी है। यही नही दोनों पर अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर के दाम में हेरफेर करने का भी आरोप है।

Manish Kumar

Leave a Comment