शिल्पा शेट्टी हाल के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया है। इस कठिन वक़्त में भी उन्होंने अपने आपको काफी संभाल कर रखा और इस कठिन समय का मुकाबला किया। इसके लिए वह हमेशा योग का सहारा लिया। यह योग ही जो शिल्पा शेट्टी को अंदर से शक्ति और फिट बनाती हैं। शिल्पा शेट्टी को देखकर ऐसा लगता है कि वो काफी फिट और एनर्जि से भरी है। इसके लिए वह हमेशा फिटनेस वकआउट और योगा करते रहती है और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है।लोगों को भी फिट रहने की सलाह देती है।
अब ये गुण शिल्पा शेट्टी अपने बेटी और बेटे को भी सिखा रही है। हाल में ही शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिल्पा शेट्टी के बेटे और बेटियां योग करते दिख रहे हैं, यह वीडियो में दोनों बच्चे काफी क्यूट लग रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान को योगा सीखा रही हैं, उनकी छोटी बहन समीषा भी अपनी भाई की कॉपी करते दिख रही है जो काफी क्यूट लग रही है। शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में अपने बेटे-बेटियों को इंस्ट्रक्शन दे रही हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा कि- ‘बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं. हमें उन्हें अच्छी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्हें संतुलित रहने, बैलेंस डाइट और फिट रहने के साथ दिमाग और आत्मा को कंट्रोल करने की आदत डालनी चाहिए. मैंने वियान के साथ ऐसा ही करने की कोशिश की. अब उसका रोल बदल गया है और समीषा को योग सिखाते देखकर गर्व होता है.’
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी की छोटी बेटी समीषा का और विडियो भी काफी वायरल है जो की डॉटर्स डे शिल्पा ने शेयर किया है। यह वीडियो गणपति पूजा का ही है इसमें शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। लोगों को शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो सबसे अच्छा लग रहा है। इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन मे लिखा था, ‘समिषा मुझे चुनने के लिए धन्यवाद..मैं वादा करती हूं कि भले ही हम मां-बेटी हूं, हम हमेशा दिल से दोस्त रहेंगे.’
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024