बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा के पति अश्लील फिल्मों के मामले में जेल में थे और हाल ही में उन्हें जमानत मिली थी। लेकिन, जेल से निकलने के तुरंत बाद ही अब उनपर एक और केस दर्ज हो गया है। आईये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
मुंबई के बांद्रा स्टेशन में हुआ मामला दर्ज
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में नितिन बराई नाम के एक शख्स ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक फर्म के जरिए धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नितिन बराई ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2014 की जुलाई महीने में एसएफएल फिटनेस कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों ने
नितिन से कहा था कि अगर वह अंकु कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पा और जिम खोलेंगे तो उन्हें काफी फायदा होगा और उनकी बात मानकर नितिन ने 1 करोड़ 59 लाख और 27 हजार का निवेश किया। लेकिन राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और अन्य लोगों ने उनके पैसे का गलत इस्तेमाल किया है और पैसे वापस मांगने के लिए उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 120-बी और 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट कर दिए है। इससे पहले वो अक्सर अपनी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज अपलोड करते रहते थे। हाल ही शिल्पा और राज कुंद्रा को धर्मशाला स्थित बगलामुखी मंदिर में दर्शन करते हुए स्पॉट किया गया था।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021