Shilpi Raj Net Worth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक नाम खासा चर्चाओं में है और यह नाम है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में महज 21 साल की उम्र में आसमान की बुलंदियों का वह मुकाम छूने वाली शिल्पी राज का, जिनके आगे इंडस्ट्री के बड़े-बड़े धुरंधर भी फीके लगते हैं। अगर आप भोजपुरी गाने सुनते हैं तो आपने भी शिल्पी राज का कोई ना कोई गाना जरूर सुना होगा। शिल्पी राज इतनी छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी है। हालांकि कॉन्ट्रोवर्सी से भी शिल्पी राज का बेहद करीबी नाता है।
कौन है शिल्पी राज? (Who is Shilpi Raj)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पी राज एक सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा उपलब्धि हासिल करने वाला वह सितारा है, जिनकी आवाज का जादू आज लोगों के सर चढ़कर बोलता है। शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज के जरिए ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में करोड़ों की कमाई की है। शिल्पी अब तक खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ भी अपनी आवाज का जादू लोगों पर चला चुकी है।
शिल्पी राज का जन्म 25 मार्च 2002 को उत्तर प्रदेश के देवरिया के भाटपार रानी में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा शिल्पी राज ने यहीं से की है। हालांकि अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मैं पटना चली गई थी। अपने संगीत के सफर को लेकर खुद शिल्पी राज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था, इसलिए वह स्कूल के समय में ही संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने लगी थी। बाद में उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना शुरू किया। लोगों को उनकी आवाज पसंद आने लगी, तो उन्होंने संगीत को ही अपना करियर बनाने का मन बना लिया।
शिल्पी राज के सुपरहिट गाने (Shilpi Raj Superhit Song)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल की उम्र में शिल्पी राज 150 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। उनके सुपरहिट गानों में लगभग सभी गाने शामिल है। हालांकि बात टॉप ट्रेंडिंग गानों की करें तो बता दें कि इस लिस्ट में शिल्पी राज के यह 10 गाने रिलीज के बाद से ही टॉप पर रहे हैं।
- दिलवा ले गेइले राजा
- साड़ी से ताड़ी
- आरा में
- चिरैया बन के उड़ गईल
- अबकी लगन में
- पिया जाहु जन कलकतिया
- याद बड़ी मजनुआ के आवे
- पापा जी के खोजल दूल्हा
- पड़ोसिन के पति
- मीठी मीठी बोलिया
शिल्पी राज की नेटवर्थ (Shilpi Raj Net Worth)
बात शिल्पी राज की कमाई की करें तो बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पी राज की नेटवर्थ 3 से 4 करोड़ रुपए की है। शिल्पी राज एक गाने के लिए 30 से 40 हजार रुपए फीस लेती है। भले ही शिल्पी राज ने अपने बचपन में परिवार की आर्थिक तंगी में जीवन गुजारा हो, लेकिन आज वह अपनी बढ़ती कमाई के दायरे के साथ लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करती हैं।
MMS कांड से हुई बदनाम (Shilpi Raj MMS Video)
कहते हैं ना नाम आता है, तो बदनामी भी चली ही आती है… शिल्पी राज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। छोटी सी उम्र में शिल्पी राज का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आसमान की बुलंदियों पर है, लेकिन बीते साल एक कांड ने उनके नाम को बदनाम कर दिया। दरअसल बीते साल शिल्पी राज MMS कांड का शिकार हो गई। उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में नजर आई। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद उन्होंने फेसबुक पर एक लाइव सेशन किया और बताया कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। वीडियो में नजर आ रही लड़की वह नहीं है।