भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरों से सभी हैरान है। तलाक की खबरों पर धवन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईहै, तो वहीँ आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। शिखर और आयशा की प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई थी।
दरअसल एक रोज धवन और हरभजन साथ में बैठे थे और इसी दौरान हरभजन के अकाउंट पर धवन ने आयशा की तस्वीर देखी, और उन्हें वह बहुत पसंद आई. इसके बाद उन्होने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार मे तब्दील हो गया।
आयशा धवन से दस साल बड़ी
साल 2012 के अक्टूबर में धवन-आयशा ने शादी कर ली। हालांकि शुरुआत मे धवन के परिवारवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे, इसका कारण था कि आयशा धवन से दस साल बड़ी थी, तलाकशुदा थी और दो बच्चों की मां थीं। लेकिन धवन ने अपने परिवार को मना लिया। उन्होने आयशा के साथ ही उनकी दो बेटियों रिया और आलियाह को भी अपना नाम दिया।
वे अक्सर अपनी दोनों बेटियों को वक्त देने की कोशिश करते थे। साल 2014 में शिखर धवन और आयशा के बेटे जोरावर का जन्म हुआ। आयशा की बात करें तो वे पेशे से एक किक बॉक्सर हैं। उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उनके पिता बंगााली और मां ब्रिटिश हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट सेकिया भावुक पोस्ट
आयशा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है । उनकी यह पोस्ट बेहद भावूक है जिसमें उन्होंने तलाक के दर्द को बयाँ किया है। उन्होंने लिखा है ” एक बार तलाक हो चुका है, ऐसा लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे बहुत कुछ साबित करना था। ऐसे में जब दूसरी बार शादी टूटी तो यह काफी डरावना लग रहा था।” उन्होंने आगे लिखा है “मैं सोचा करती थी कि तलाक कितना गंदा शब्द है, फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। इस तकलीफ के बीच दिलचस्प बात यह है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं, यह मैंने एक तलाकशुदा महिला के रूप में खुद से महसूस किया।
View this post on Instagram
पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं खुद के लिए बहुत डर और शंका महसूस कर रही थी। मुझे यह लगता था कि कहीं मैं अपने माता-पिता को निराश तो नहीं कर रही हूं। मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक तो यह भी लगने लगा था कि मैंने भगवान का अनादर किया है। तलाक मेरे लिए काफी गंदा शब्द था।इसलिए सोचिए मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ, यह डरावना था।”
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024