Viral हुआ हुमा कुरैशी और शिखर धवन की बातचीत का Video, एक्ट्रेस बोलीं- नहीं हो सकती हमारी शादी, देखें

Shikhar Dhawan And Huma Qureshi Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वही हाल ही में शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। शिखर धवन ने आखिरी इंटरनेशनल t20 मैच जुलाई 2021 में खेला था और अंतिम टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेलते नजर आए थे। काफी लंबे समय से टीम से बाहर होने के बाद से शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। शिखर धवन इंस्टाग्राम पर हर दिन अपनी कई मजेदार वीडियो साझा करते हैं। इस कड़ी में हाल ही में उन्होंने हुमा कुरैशी के साथ एक वीडियो फोन कॉल का मजेदार वीडियो भी साझा किया है, जो उनके शेयर करने के बाद से ही तेजी से वायरल होने लगा है।

Shikhar Dhawan

वायरल हुआ शिखर धवन और हुमा कुरैशी का वीडियो

इस वायरल वीडियो में शिखर धवन और उमा कुरैशी एक साथ फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में पहले फोन पर हुमा कुरेशी शिखर धवन से पंजाबी में कहती है कि हमारी शादी नहीं हो सकती… जिस पर सवाल उठाते हुए शिखर धवन कहते हैं- क्यों कल ही तो अपनी शादी हुई है… जिसके जवाब में हुमा कुरैशी झेपते हुए तुरंत कहती है- ओहों…फोन आपको लग गया क्या…।

इसके बाद वीडियो में आगे शिखर धवन हंसते हुए अपना फोन काट देते हैं, लेकिन फोन काटने के बाद उन्हें तुरंत समझ आता है कि हुमा कुरैशी ने आखिर उनसे क्या कह दिया… जिसके बाद तुरंत उनके फेस के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं और तभी वीडियो में हंसने की आवाज आने लगती है। हुमा कुरैशी और शिखर धवन का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।

शिखर धवन और हुमा कुरैशी के इस वायरल वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने काफी अलग-अलग तरीके से कमेंट किया है। इस दौरान जहां एक यूजर ने लिखा- भाई के साथ मजाक हो गया… तो वहीं एक ने कहा- भाई के साथ धोखा हो रहा है।

Shikhar Dhawan And Huma Qureshi

‘डबल एक्सल’ में धमाल मचा चुके हैं शिखर धवन

बतादे शिखर धवन ने हाल ही में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सेल में कैमियो किया था। फिल्म के सीन में शिखर धवन और हुमा कुरेशी एक साथ डांस करते नजर आए थे। ऐसे में शिखर धवन की बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग ही है।

Shikhar Dhawan

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है शिखर धवन

शिखर धवन के क्रिकेट करियर की करें तो बता दें कि शिखर अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका रन रेट 40.61 की औसत रेट से 2315 रहा है। इसके अलावा उन्होंने 167 वनडे मैचों में कुल 6,793 रन 44.11 की औसत से बनाए हैं। बता दे शिखर धवन भारत के लिए 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए हैं। शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वही हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में जल्द ही वापसी करते देखा जायेगा। बता दे IPL 2023 में शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

Kavita Tiwari