Shikhar Dhawan And Ayesha Mukherjee: शिखर धवन का करियर भारतीय क्रिकेट के मैदान में जितना बुलंदियों पर रहा है, उनका निजी जीवन उतना ही चर्चाओं में घिरा है. शिखर धवन ने साल 2012 में खुद से 10 साल बड़ी और तलाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। ऐसे नहीं जब दोनों के बीच प्यार हुआ तो दोनों ने साल 2012 में शादी की और 2 साल बाद एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जोरावर रखा।
पहले से दो बेटियों की मां थी आयशा मुखर्जी
शिखर धवन ने जब आयशा मुखर्जी से शादी की तो वह पहले से सिर्फ तलाकशुदा ही नहीं थी, बल्कि दो बेटियों की मां भी थी। आयशा मुखर्जी ने पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां लिया और रिया है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आयशा मुखर्जी उम्र में शिखर धवन से 10 साल बड़ी है।
कौन है शिखर धवन की पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी
आयशा मुखर्जी का जन्म भारत के पश्चिम बंगाल में 27 अगस्त 1975 को हुआ था। उनके पिता भारतीय बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनकी मां ब्रिटिश मूल से है। आयशा का जन्म होने के बाद उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था। वह तब से ऑस्ट्रेलिया में ही रहती थी। ऑस्ट्रेलिया में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी की है।
शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद शुरू हुई दोनों के बीच बातचीत दोस्ती में बदल गई। शिखर धवन और आयशा में 10 साल की उम्र का अंतर है, लेकिन प्यार उम्र की सीमा को नहीं देखता… और यही बात आयशा और शिखर धवन के बीच भी हुई। उम्र को दरकिनार कर दोनों ने साल 2012 में शादी की। शादी के 2 साल बाद दोनों के बेटे जोरावर का जन्म हुआ।
क्या टूटा शिखर धवन और आयशा का रिश्ता?
शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए तलाक की खबर को साझा किया था। इस दौरान उनके इस खुलासे के बाद यह भी साफ हो गया था कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों अब अलग रहने लगे हैं। बता दे आयशा अब तक 2 बार तलाक ले चुकी है। शिखर धवन और आयशा के तलाक के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।हालांकि इस बात का खुलासा शिखर के एक करीबी की ओर से किया गया था कि तलाक की मांग आयशा की ओर से की गई थी। शिखर नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता टूटें।