Shekhar Suman on Kangana Ranaut And Adhyayan Suman: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुके शेखर सुमन इन दिनों एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर शेशर सुमन एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आ रहे हैं, तो वहीं बीते काफी लंबे समय से स्ट्रगल कर रहा उनका बेटा अध्ययन सुमन एक अच्छे ब्रेक की तलाश कर रहा है। अध्ययन सुमन काफी लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे हैं। ऐसे में बेटे के इस बुरे वक्त को लेकर अध्ययन सुमन ने खुलकर बात की और साथ ही यह भी बताया कि कंगना रनौत के साथ उनके रिश्ते पर उनकी क्या राय है।
क्या शेखर की वजह से टूटी कंगना-अध्ययन का रिश्ता
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- मैं कभी उनके रिश्ते के खिलाफ नहीं था। मैं उनके बीच की अनबन से वाकिफ था, पर मैं जानबूझकर उनके बीच नहीं आया। शेखर सुमन ने इस दौरान यह भी कहा कि- मैं वह पिता नहीं हूं, जो दूसरे व्यक्ति से जाकर कहेगा कि तुमने मेरे बच्चे के साथ गलत क्यों किया। मुझे लगता है कि वह अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अकेला ही काफी है।
कंगना को लेकर क्या बोलें शेखर सुमन
शेखर सुमन ने इस दौरान कंगना को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- मुझे कंगना और अध्ययन के रिश्ते पर कभी भी कोई दिक्कत नहीं थी। यह एक फेज था, जो खत्म हो गया। कभी-कभी आप अपने पहले रिश्ते में सफल हो जाते हैं, लेकिन कभी कभी नहीं होते। कोई नहीं चाहता कि वह अपने पहले रिश्ते में असफल हो जाए, लेकिन अगर हो जाए… तो समाज ऐसे ड्रामे को बहुत पसंद करता है। लोग चाहते होंगे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए।
हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान शेखर सुमन ने बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि- कभी-कभी आपके दोस्त भी आपकी खुशी नहीं चाहते। ऐसे में वह किस दोस्त का जिक्र कर रहे है ये कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि- ब्रेकअप के लिए ना तो कंगना दोषी है और ना ही अध्ययन… यह सिर्फ वक्त था जिस वजह से दोनों अलग हो गए। रिश्ते को बुरे नोट पर खत्म नहीं होना चाहिए था। अगर अध्ययन ने कुछ गलत कहा तो माफी भी मांगी है। अब उसके मन में कुछ नहीं है।
कंगना रनौत और अध्ययन सुमन की अधूरी लव स्टोरी
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और अध्ययन सुमन साल 2008 में राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज फिल्म में एक साथ नजर आए थे। इस दौरान फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती शुरू हुई और बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। वही कुछ समय बाद अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई। इतना ही नहीं इसके बाद जहां अध्ययन सुमन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए, तो वही कंगना भी आरोपों पर प्रतिवार करती नजर आई। ऐसे में यह रिश्ता खत्म हो गया।