शेखपुरा मोहम्मद युम्मान अशरफ ने किया 10वीं में टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Bihar 10th Topper List, Sheikhpura Mohammad Yumman Ashraf topped in Bihar Board 10th: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से दसवीं के नतीजे फाइनली घोषित कर दिए गए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बता दें इस बार दसवीं में कुल 81.4% छात्र पास हुए हैं।

कौन है बिहार बोर्ड टॉपर मोहम्मद युम्मान अशरफ

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 81.4% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। टॉपर की बात करें तो बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है। युम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया है। युम्मान अशरफ के टॉप करने की खबर शेखपुरा जिले में फैल गई है और हर कोई उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहा है।

युम्मान अशरफ के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

बिहार 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले युम्मान अशरफ के परिवार में बेटे के टॉप करने से खुशी की लहर झूम रही है। हर कोई बेटे के टॉप करने से बेहद खुश है। फोन कर नाते-रिश्तेदार भी बधाई दे रहे हैं और आस-पड़ोस के लोग भी बधाई देने आ रहे हैं।

कौन है बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

बता दे बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक दसवीं में कुल 69 छात्र छात्राओं ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी है, जिन्होंने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर ज्ञानी अनुपमा का नाम भी दर्ज है, उन्होंने भी 486 अंक हासिल किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 3 छात्रों के नाम है, जिनमें संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन पंडित का नाम शामिल है। इन सभी बच्चों ने 484 अंक के साथ 96.8 फ़ीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on