Shehnaaz Gill And Sara Ali Khan Kiss Video: सारा अली खान और शहनाज गिल यह दो ऐसे नाम है, जो इन दिनों सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि खबरों के गलियारों में भी खासा ट्रेंडिंग में है। ऐसे में अब आप से अगर हम यह कहें कि यह दोनों हसीनाएं एक मंच पर धमाल मचाने वाली है, तो आपके चेहरे पर अपने आप हंसी आ जाएगी। बता दे यह सच है। इन दोनों हसीनाओं के एक मंच पर धमाल मचाने का एक लेटेस्ट वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें दोनों काफी मस्ती धमाल करती दिख रही है। हालांकि इस दौरान सामने आए वीडियो में शहनाज गिल जबरदस्ती सारा अली खान को किस करती नजर आ रही है। दोनों के इस मस्ती भरे मजेदार वीडियो पर फैंस भी भरमार प्यार बरसा रहे हैं।
शहनाज ने सारा के साथ मचाया धमाल
हाल ही में शहनाज गिल के साथ उनके टॉर शो देसी वाइब्स में सारा अली खान नजर आने वाली है। उनके इस लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर हाल ही में उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें सारा और शहनाज एक साथ सारा अली खान का फेवरेट गेम नॉक-नॉक खेलती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पर्दा लगा हुआ है और सामने खड़ी शहनाज उस पर्दे पर नॉक-नॉक कर रही है, जिसके जवाब में सारा अली खान कुंडी मत खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा गाने में जवाब देती नजर आती हैं।
View this post on Instagram
सारा की लाइन सुनने के बाद शहनाज तुरंत पर्दा हटा देती है और फिर पर्दा वापस लगा कर किस मूमेंट को क्रिएट करती नजर आती है। पर्दे से निकलते ही शहनाज कहती हैं कि उनकी सारी लिपस्टिक खराब हो गई और यह सुनकर सारा शौक हो जाती है। दोनों की मस्ती का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी जबरदस्त रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शहनाज और सारा की मस्ती सभी को काफी पसंद आई है।
बात आउटफिट की करें तो बता दें कि इस दौरान जहां सारा अली खान ने पिंक कलर का वन शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहना है, तो वहीं पोनीटेल के साथ वह अपने लुक को कंप्लीट करती नजर आ रही है। वहीं शहनाज गिल भी काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है। उन्होंने स्लीक बन और रेड ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस वीडियो में दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी खूबसूरत लग रही है।