शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का हर अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना देता है। बात चाहे शहनाज गिल के शरारती अंदाज की हो या उनकी एक्टिंग की… शहनाज का हर लुक हर स्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। वही अब शहनाज गिल की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया (shehnaz Gill new photos viral) पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इन तस्वीरों में शहनाज सिर्फ मानसून का लुत्फ उठाती ही नहीं, बल्कि किसानों के साथ खेतों में खेती करती भी नजर आ रही है। जी हां किसानों के साथ खेतों (Shahnaz Gill doing farming) में खेती… खैर शहनाज वो नाम है, जिन्हे लेकर कहा जाता है कि वो कुछ भी कर सकती है।
शहनाज गिल ने फिर लूटा फैंस का दिल
बारिश की बूंदों के साथ शहनाज ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने खेतों में पहुंची है, जहां उन्होंने किसानों के साथ खेत में काफी समय बिताया। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों के साथ मिलकर धान भी बोय और उनके साथ जलेबी भी खाई।
शहनाज गिल के हर अंदाज की तरह उनके इस अंदाज में भी फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल शहनाज ने इसका एक ब्लॉक अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है, जिसमें वह किसानों के साथ पूरा दिन बिताती नजर आ रही है। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किसानों के साथ शहनाज ने की खेतों में मस्ती
वायरल वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किसानों के साथ मिलकर काम करने के बाद शहनाज माउंटेन फॉल देखने के लिए भी जाती है। इस दौरान जब किसानों के साथ खेती करते हुए बारिश में भीगने लगती है तो सर पर किसानों की तरह बोरी की बनी छतरी भी पहन लेती है। शहनाज का मस्ती भरा यह मासूम अंदाज एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत ले गया है।
बात शहनाज गिल के वर्क फ्रेंड की करें तो बता दे वह जल्द ही सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। इसके अलावा शहनाज कई दूसरे प्रोजेक्ट और फिल्मों को लेकर भी काफी बिजी हैं।