जब सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्मों मे ली थी एंट्री तब महज इतनी थी शहनाज गिल की उम्र, तस्वीरें देख सब हुए हैरान

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से फेमस हुई सिडनाज की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। आज भी लोग अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill And Sidharth Shukla) की क्यूट मोमेंट्स को याद करते है। सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में 2 सितंबर 2021 को अचानक से दुनिया को अलविदा (Sidharth Shukla Death Anniversary) कह दिया था। इस दौरान देर रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। जिसके बाद सिद्धार्थ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी बिग बॉस की जर्नी से हर किसी का दिल जीत लिया था। सिद्धार्थ शुक्ला एक जबरदस्त एक्टर थे, जिसकी झलक उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स (Sidharth Shukla Films And TV Serial) में दिखाई थी।

Shehnaaz Gill And Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टूट गई थी शहनाज गिल

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक चले जाने से फैंस को गहरा सदमा लगा था। वही परिवार के साथ-साथ एक और ऐसा नाम था जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद दुखों का पहाड़ टूटा था। यह नाम था शहनाज कौर गिल का… शहनाज कौर गिल पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला के करीब बिग बॉस-13 के दौरान ही आई थी। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात इस रियलिटी शो में हुई थी, लेकिन यहां से शुरू हुई उनकी जर्नी लोगों के दिलों दिमाग में छा गई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही बिग बॉस 13 जीता हो, लेकिन शहनाज कौर गिल ने अपनी पूरी जर्नी से देश नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को अपना मुरीद बना दिया था। बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग अक्सर मीडिया के कमरों में नजर आती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के दौरान शहनाज उनके साथ ही थी।

जब सिद्धार्थ शुक्ला ने किया डेब्यू तब कैसी दिखती थी शहनाज 

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को पसंद करने वाले आज भी अक्सर दोनों की चर्चा करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, तो शहनाज कौर गिल कितने साल की थी और कैसी दिखती थी? यह बात तो सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच 14 साल की उम्र का फासला था। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2010 में रेशम का रुमाल म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया था, इस दौरान शहनाज कौर गिल की उम्र 10 साल की थी।

Shehnaaz Gill Family

वहीं अब सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के बचपन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर उस दौरान की है जब शहनाज कौर गिल 9 या 10 साल की थी। फोटो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह फोटो उस दौरान की है जब सिद्धार्थ शुक्ला ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

Kavita Tiwari