Shatrughan Sinha: सेक्स और ड्रग्स का अड्डा नहीं बॉलीवुड , इसने मेरे जैसे बिहारी लड़के को भी मौका दिया

Shatrughan Sinha On Bollywood: 70 से 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप पर रहे इंडस्ट्री के शानदार हीरो शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ इन दिनों राजनीतिक गलियारों में एक्टिव नजर आ रहे हैं। हालांकि लगातार होती बॉलीवुड की बदनामी पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड की बदनामी के मुद्दे पर खुलकर बात की है। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से लेकर नेपोटिज्म तक के मुद्दे पर अपनी राय रखी।

Shatrughan Sinha On Bollywood

सेक्स और ड्रग्स का अड्डा नहीं बॉलीवुड- शत्रुघ्न

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जमकर कीचड़ उछला है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक लोगों ने बॉलीवुड पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। कहीं मीटू का मुद्दा उठा, तो कहीं ड्रग्स मामले ने इंडस्ट्री के कई चेहरों को आड़े हाथ लिया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लोगों की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। यही वजह है कि लोग हर दिन फिल्मी सितारों के काले कारनामों की लिस्ट गिनवाना नहीं भूलते। वही अब बॉलीवुड पर लगातार उछलते कीचड़ के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडस्ट्री का बचाव किया है और कहा है कि- उन्हें इस इंडस्ट्री ने पहचान दिलाई है, यह सिर्फ बुरे कामो का अड्डा नहीं है।

Shatrughan Sinha On Bollywood

इस दौरान अपनी लेटेस्ट इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री गलत कामों का अड्डा है। कुछ तो ट्रोल कहेंगे, ट्रोल का काम है कहना… बॉलीवुड कोई सेक्स, ड्रग्स और रॉक एंड रोल जैसी चीजों से भरी नहीं है। मैं वाकई में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रहकर बड़ा हुआ हूं… और मैं इसकी गवाही दे सकता हूं। यह हर किसी को अच्छा काम देती है। अच्छा मौका देती है… जिसमें टैलेंट हो और जो कड़ी मेहनत करने की क्षमता रखता हूं।

नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बोलें शत्रुघ्न

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने इस बयान में यह भी कहा कि- कभी किसने सोचा था कि मेरे जैसा अच्छा ना दिखने वाला लड़का कभी बॉलीवुड में काम करेगा। ग्रेज मनोज कुमार मेरी पहली हिंदी फिल्म साजन में हीरो थे। इसके बाद मुझे मनोज साहब की ही फिल्म क्रांति में काम करने का मौका मिला। ऐसा भरोसा और कौन दे सकता है… जो मूवी इंडस्ट्री ने दिया।

बॉलीवुड पर लगे सभी आरोपों पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी और कहा- नेपोटिज्म का मुद्दा भी इन मामलों में अक्सर उठता है। इसमें गलत ही क्या है… अगर एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के बच्चे उनके पेरेंट्स के फुटस्टेप पर चलते हैं, तो इसमें गलत क्या है… यह तो लगभग हर प्रोफेशन में होता है। बिजनेसमैन के बच्चे उसी प्रोफाइल को फॉलो करते हैं। हालांकि अंत में आपकी योग्यता बेहद मायने रखती है। यह नहीं है कि आप किसी खानदान से आते हैं और अगर आप अच्छे नहीं हैं, तो आप बाहर कर दिए जाएंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- यही वजह है कि बहुत सारे स्टार किड आते हैं जिन्हें जोर-शोर से लांच किया जाता है, लेकिन कुछ समय बाद उनका करियर खत्म हो जाता है।

Shatrughan Sinha On Bollywood

बेटी सोनाक्षी की जमकर की तारीफ

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की भी जमकर तारीफ की। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मेरी बेटी को इसलिए रोल नहीं मिलते कि वह शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है। मैंने कभी भी उसका नाम किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या फ्रेंड्स को रेकमेंट नहीं किया है। उसने सब काम अपनी मेहनत अपने अभिनय के दम पर पाया है। अब वह संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।