शत्रुघ्न सिन्हा से धोखा मिलने के बाद रीना राय ने थामा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ, नरक हो गई थी जिंदगी

Shatrughan Sinha And Reena Roy: 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई लव स्टोरीज बहुत फेमस रही थी। इनमें से एक लव स्टोरी बॉलीवुड के खामोश किंग शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की भी थी। शत्रुघन सिंहा और रीना रॉय की लव स्टोरी उस दौर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली प्रेम कहानी में से एक थी। दोनों का नाम हर दिन खबरों के गलियारों में छाया रहता था। ऐसे में आइए हम आपको 7 जनवरी 1975 को जन्मी रीना रॉय की निजी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताते हैं और साथ ही यह भी बताते हैं कि कैसे एक नहीं बल्कि दो-दो बार दो दिग्गज हस्तियों ने उनका दिल तोड़ा है।

आर्थिक तंगी के कारण क्लब में करना पड़ा डांस

रीना रॉय का परिवार एक दौर में आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ऐसे में फैमिली को सपोर्ट करने के लिए रीना रॉय को क्लब में डांसर के तौर पर काम करना पड़ा। क्लब में डांस करते हुए एक दिन उनकी किस्मत तब पलट गई, जब उन्हें क्लब में डांस करने के दौरान ही एक फिल्म का ऑफर मिला और इसी के साथ साल 1972 में फिल्म जरूरत से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया। हालांकि यह बात अलग है कि रीना राय को असली पहचान शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म कालीचरण से मिली थी।

दिलचस्प है शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की लव स्टोरी

साल 1976 में आई फिल्म कालीचरण में पहली बार रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म के शूट के दौरान हुई पहली मुलाकात के साथ ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। वही फिल्म खत्म होने के बाद उनके अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा खुद से 11 साल छोटी रीना रॉय को दिल दे बैठे थे और रीना रॉय भी शत्रुघ्न के प्यार में पागल थी। शत्रुघ्न जल्द से जल्द रीना रॉय से शादी करना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही प्लानिंग कर रखी थी।

रीना रॉय के प्यार में पड़े शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में पूनम की एंट्री हुई और इसके बाद रीना और शत्रुघ्न के रिश्ते में दरार आ गई। बात इस हद तक खराब हो गई की 7 साल का रिलेशनशिप पूनम की एंट्री के साथ खत्म हो गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली, लेकिन इसके बावजूद भी रीना रॉय के साथ उनके रिश्ते ने कई बार हंगामा मचाया।

Mohsin Khan And Reena Roy

पाकिस्तानी क्रिकेटर से भी मिला धोखा

शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना रॉय पूरी तरह से टूट गई थी। ऐसे में उन्हें साल 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान का साथ मिला और उन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया। शादी के बाद रीना रॉय पाकिस्तान चली गई, जहां उन्होंने अपने बेटी सनम को जन्म दिया। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी के बाद रीना रॉय की ज़िंदगी पहले से भी बदतर हो गई। हालात इतने खराब हो गए कि 7 साल बाद 1990 में यह शादी तलाक के साथ टूट गई और रीना रॉय भारत वापस लौट आई।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।