भारत में कई ऐसी बिजनेस कंपनियां है, जिनके बारे में अगर चर्चा करें तो उनका काम और उनकी कमाई लोगों के होश उड़ा सकती है। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं बदलते भारत की नई सोच टैग लाइन पर आधारित शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India Show) की। इस शो में यह दिखाता है कि इसके हर व्यूवर के लिए इनके पास कुछ अलग ही मसाला है। ये शो एक रियलिटी शो (Reality Show Shark Tank India) से प्रेरित है, जिसे इंडिया में शुरू किया गया है। बता दे शर्क टैंक इंडिया पहला बिजनेस रियलिटी टेलिविजन शो है, जिसने दुनिया भर में अपनी पापुलैरिटी के नए आयाम गढ़े हैं।
दिसंबर 2021 में शुरू हुए इस शो में दिखाया गया कि स्टार्टअप के लिए किस तरह यह और इससे जुड़े लोग बेस्ट हैं। देश के बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट पर आधारित ये शो काफी फेमस हो चुका है। इस शो में कई ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए जिन्होंने अपनी मेहनत और अपने काम के दम पर दुनिया भर में अपनी पहचान खड़ी की है।
इस शो के स्टार्ट में देश के 7 बड़े एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया, लेकिन खास बात यह रही कि शो की 3 महिला जजेस ने हर किसी को हैरान कर दिया। यह तीनों बॉलीवुड स्लैब्स से भी बड़ी कमाई करती है। बात आंकड़ों के आधार पर करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी कमाई करोड़ों में हैं।
शुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर विनीता सिंह (Who Is Shark Tank India Vineeta Singh)
सबसे पहले बात करते हैं विनीता सिंह की… विनीता सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था। विनीता शुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर और सीईओ है। इनके पति का नाम कौशिक मुखर्जी है। विनीता सिंह के दो बच्चे है, विक्रांत और कौशिक। साल 2012 में विनीता ने शुगर कॉस्मेटिक की कंपनी Fab Bag की फाउंडर बनी थी। इन्हें रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग करने का खास शौक है। बात इनकी नेटवर्थ की करें तो बता दें 300 करोड रुपए के आस-पास इनकी टोटल नेटवर्थ है। फिलहाल यह शर्क टैंक इंडिया को जज कर रही है।
कौन है गजल अलघ? (Who Is Shark Tank India Ghazal Alagh)
बात शार्क टैंक इंडिया की दूसरी जज गजल अलघ की करें तो यह मामा अर्थ की कोफाउंडर है। मामा आर्थ ब्यूटी ब्रांड है, जिसे शिल्पा शेट्टी एंडॉस कर रही है। गजल ने वरुण अलघ संग शादी की थी। उनका एक बेटा अगस्तया अलघ है। गजल अलघ शर्क टैंक इंडिया की सबसे यंगेस्ट जज है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो बता दें 148 करोड़ के करीब टोटल नेटवर्थ है।
कौन है नमिता थापर? (Who Is Shark Tank India Namita Thapar)
बात अब तीसरी जज यानी नमिता थापर की करें तो बता दें कि नमिता थापर Emcure Pharmaceutical की ईडी यानी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। ये महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है। इंडिया में यह एक इन्वेस्टर की तरह काम करती है। नमिता इसकी एक लीडिंग बिजनेस वूमेन है। 44 साल की नमिता थापर ने इस कंपनी को बतौर सीएफओ ज्वाइन किया था। इसके अलावा नमिता Incredible Venture limited. की फाउंडर भी है। बता दे इनकी टोटल नेटवर्थ 300 करोड़ रूपये की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024