बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 (Big boss OTT) के दौरान एक दूसरे के करीब आये बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और टीवी एक्टर राकेश बापट (Rakesh Bapat) आज एंटरटेनमेंट की दुनिया के खूबसूरत जोड़ियों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। लोग दोनों को एक साथ देखना खूब पसंद करते हैं। वही सोशल मीडिया पर भी दोनों का हैशटैग ‘शारा’ खूब ट्रेंड करता है।
एक रियलिटी शो में हुई पहली मुलाकात के बाद आज राकेश और शमिता (Rakesh Bapat and Shamita shetty relationship) एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूब चुके हैं। ऐसे में लोगों को ये यकीन था कि शमिता शेट्टी अपने 43वें जन्मदिन (Shamita Shetty 43rd birthday celebration) के खास मौके पर अपने और राकेश के रिश्ते से जुड़ी कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करेंगी। मगर ऐसा कुछ भी नही हुआ।
राकेश बापट संग शादी करना चाहती हैं शमिता शेट्टी :-
लेकिन अपने जन्मदिन के बाद हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शमिता शेट्टी ने ये स्वीकार किया है कि अब वह अपनी शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं और अगर इस साल सबकुछ ठीक रहा तो वह राकेश बापट संग शादी कर परिवार को आगे बढ़ाएंगी। एक लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद शमिता शेट्टी ने बिग बॉस का हिस्सा बन पिछले दिनों लोगों के बीच जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है।
उनके रियल अंदाज़ को लोगों ने घर के अंदर खूब सपोर्ट किया है और यही कारण है कि आज उन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। भले ही शमिता ने बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीती हो, मगर लोगों के दिलों में वह अपनी एक खास जगह बनाने में बेहद कामयाब रही हैं। वही अभी हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में शमिता ने अपनी जिंदगी को लेकर कई बातें बताईं।
“मैं शादी का मन बना चुकी हूं”- शमिता शेट्टी :-
उन्होंने कहा कि अब वह हैं। शमिता ने कहा, ‘कोरोना काल में मैंने ये जाना कि मैं कितनी अकेली हूं. मैंने अकेलेपन को महसूस किया है। मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से या अपनी शर्तों पर जीती हूं और यही कारण रहा कि मैं लंबे समय तक सिंगल रही।’
इसके आगे शमिता शेट्टी ने राकेश के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनके पास भी एक ऐसा शख्स है जो उन्हें और वो उनको समझती हैं। बस अब देखना है कि यह कब तक चलता है, लेकिन हां वह अब अपना घर बसाना चाहती हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हैं। शमिता का कहना है कि वह राकेश के साथ अपने रिश्ते को बेहद एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल शादी करने का मन बना चुकी हूं, लेकिन इसके लिए भगवान को मेरा साथ देना होगा।’
बेहद मजबूत है राकेश संग शमिता का रिश्ता :-
राकेश बापट संग अपने रिश्ते को लेकर शमिता ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, मैं उसे और जानना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि हमारा एक साथ सकारात्मक भविष्य होगा। मैं बिग बॉस 15 में और राकेश घर के बाहर, हम दोनों लंबे समय के लिए एक-दूसरे से दूर थे। 3-4 महीने एक लंबा समय है, जिसमें बहुत सी चीजें बदल जाती हैं।
यहीं वजह है कि मैं बार-बार पूछती थी, क्या वो मेरा बॉयफ्रेंड अभी भी है या आगे बढ़ गया।लेकिन राकेश संग मेरा बंधन इतना मजबूत था कि हम दोनों एक जैसा महसूस करते थे। अब हम एक-दूसरे को अच्छे से जानना चाहेंगे। मैं राकेश से एक गेम शो में मिली थी और वह दुनिया बिल्कुल अलग है। मैं उन्हें अब बाहरी दुनिया को तौर पर जानना चाहती हूं और उम्मीद है कि हम दोनों के लिए ये रिश्ता सकारात्मक हो।