Shaktimaan से लेकर गीता विश्वास, किलविश तक; देखें 25 साल बाद कैसे दिखते हैं शक्तिमान कलाकार

90 के दशक का पहला सुपर हीरो आज भी हर बड़े बूढ़े और बच्चे को याद है। आज भी लोग सुपरनैचुरल शो शक्तिमान (Super Natural Show Shaktimaan) की बात करते हैं। वह इन दिनों ये शो एक बार फिर चर्चाओं में इसलिए बना हुआ है, क्योंकि जल्द ही शक्तिमान पर आधारित फिल्म (Shaktimaan Film) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सच्चाई की जीत और दुश्मनों व बुराई की हार का ऐसा तालमेल दिखाया गया है, कि लोग इसकी प्रति बेहद आकर्षित होते हैं। 1997 में शुरू हुआ यह शो साल 2005 में जब बंद हुआ तो लोगों ने कई बार इसे दोबारा शुरू करने की मांग उठाई। वहीं इसके बंद हो जाने से बच्चे भी बहुत दुखी हुए। ऐसे में क्या जानते हैं कि आज 25 साल बाद आपके सुपरनैचुरल शो शक्तिमान की यह कास्ट टीम (Shaktimaan Cast Team) कैसी दिखती है, नहीं तो…. आइए हम आपको दिखाते (Shaktimaan Cast Team Then And Now) हैं।

Shaktimaan

शक्तिमान गंगाधर उर्फ मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने शक्तिमान सीरियल में गंगाधर और शक्तिमान का किरदार निभाया था। शक्तिमान से उन्हें हर घर में पहचान मिली थी। इसके अलावा मुकेश खन्ना को महाभारत के भीष्म पितामह के किरदार में भी लोगों ने खासा पसंद किया था। गंगाधर जिस तरह लोगों को हंसाते थे, तो वह शक्तिमान बुराई का नाश करने के लिए सच्चाई की जीत के साथ बच्चों को हर दिन एक नई शिक्षा देता था।

गीता विश्वास उर्फ वैष्णवी महांत

सुपर हीरो शक्तिमान की प्रेमिका की भूमिका में नजर आई गीता विश्वास यानी वैष्णवी महांत ने टेलीविजन की दुनिया में इस शो से हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि यह बात अलग है कि उन्होंने साल 1988 में फिल्म विराना से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें असली पहचान गीता विश्वास के किरदार से मिली थी। बता दे आज वैष्णवी 47 साल की है और बीते काफी लंबे समय से टेलीविजन शो इंडस्ट्री में एक्टिव है।

तमराज किलविश उर्फ सुरेंद्र पाल

शक्तिमान सीरियल में तमराज किलविश विलेन के किरदार में नजर आते हैं। उनका फेमस डायलॉग अंधेरा कायम रहे शो के साथ-साथ लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया था। आज सुरेंद्र पाल 68 साल के हो गए हैं और टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एक्टिव है।

डॉक्टर जैकाल उर्फ ललित परमार

ललित परमार ने शक्तिमान सीरियल में डॉक्टर जैकाल की भूमिका निभाई थी, जोकि तमराज किलविश के साथ मिलकर शक्तिमान की दैविक शक्तियों को पाने का अभिलाषी नजर आता है।

धीरेंद्र सिंह उर्फ राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव मुकेश खन्ना के इस सुपरहीरो शो में भी अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाते नजर आते हैं। दरअसल वह शो में धीरेंद्र सिंह नाम के एक पत्रकार का किरदार निभाते हैं, जो अपनी बातों से लोगों को हंसाता है।

Kavita Tiwari