राजा- महाराजाओं का रोल निभाकर इन अभिनेताओं ने खूब लूटी वाहवाही, शाहरुख खान का नहीं चला जादू; हुए फ्लॉप

इतिहास से जुड़े विषयों में फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं होता है । ऐसी फिल्मों को बनाते वक्त निर्देशकों को बॉक्स ऑफिस का भी ख्याल रखना पड़ता है । इसी वजह से इन ऐतिहासिक फिल्मों को और भी रोमांचक तरीके से पेश किया जाता है । तो आइए आज जानते हैं उन सारे अभिनेताओं को जिन्होंने इस तरीके की ऐतिहासिक किरदार निभा करके वाहवाही लूटी है ।

मुग़ल-ए-आज़म

 

जब कभी भी हम ऐतिहासिक फिल्मों के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहला नाम मुग़ल-ए-आज़म का आता है । इस फिल्म में अकबर का किरदार पृथ्वीराज कपूर ने, सलीम का किरदार दिलीप कुमार ने और अनारकली का किरदार मधुबाला ने निभाया था । इस ऐतिहासिक मूवी को बनने में 14 साल लग गए थे । वही अगर हम बात करें इस फिल्म की लागत की तो आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म को बनने में करीब 1.5 करोड़ रुपए लग गए थे । इसके साथ ही इस फिल्म का एक मशहूर गाना ”प्यार किया तो डरना क्या” को फिल्माने में करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे जो कि उस जमाने के लिए बहुत बड़ी रकम थी । इसी से आप जान सकते हैं कि यह फिल्म कितनी अनोखी फिल्म थी ।

जोधा अकबर

जोधा अकबर

इतिहास के पन्नों में जोधा अकबर की कहानी बहुत ही मशहूर है और इसी कारण उन पर एक फिल्म भी बनाई गई थी । इस फिल्म का नाम जोधा अकबर ही था जो 2008 में बनी थी । यह फिल्म बादशाह अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई के ऊपर बनाई गई थी । इस फिल्म में मुख्य किरदार रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया था । अभिनेता रितिक रोशन ने बादशाह अकबर का किरदार और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोधाबाई का किरदार बखूबी निभाया था ।

बाजीराव मस्तानी

बाजीराव मस्तानी

यह फिल्म मराठा पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी के प्रेम कहानी पर बनी है । यह ऐतिहासिक फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें पेशवा बाजीराव का किरदार रणवीर सिंह, मस्तानी का किरदार दीपिका पादुकोण, और काशीबाई का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था। इस फिल्म को 27100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी ।

पद्मावत

 पद्मावत

यह फिल्म मूल रूप से मलिक मोहम्मद जायसी की किताब पद्मावत पर आधारित फिल्म है । यह फिल्म पूरी तरीके से पद्मावत राजकुमारी की जिंदगी पर आधारित है । इस फिल्म में शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था । इस फिल्म में राजकुमारी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था । इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था । पहले इस फिल्म का नाम पद्मावती ही रखा गया था लेकिन इन सारे विवादों के कारण इस फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत कर दिया गया था । बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी ।

अशोका

फिल्म अशोका

फिल्म अशोका 2001 में रिलीज हुई थी । यह फिल्म मौर्य वंश के शासक अशोक पर निर्धारित है । इस फिल्म के मुख्य किरदार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने निभाया था । वहीं इस फिल्म में करीना कपूर खान ने राजकुमारी कौरवी का किरदार निभाया था । इस फिल्म के डायरेक्टर संतोष सिवान थे । ऐतिहासिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।