जेल जाने के बाद सुधर गए आर्यन खान, कहा- बाहर निकल करूंगा गरीबों की मदद, एक दिन मुझ पर होगा गर्व

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे इन दिनों ड्रग्स केस के चलते जेल में हैं और आने वाले 20 अक्टूबर तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। ऐसे में अब खबर है की आर्यन खान ने एनसीबी यानी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को ये कहा है कि वह जेल से बाहर जाने के बाद गरीबों की मदद करेंगे।

जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की मदद करेंगे आर्यन खान :-

aryan khan

जी हां, एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट की माने तो हाल ही में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी और इसी दौरान शाहरुख के लाडले ने ये कहा कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे। इतना ही नही आर्यन खान ने अपने काउंसलिंग सेशन में ये भी कहा कि वह कभी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं। इसके साथ ही आर्यन ने कहा, ‘मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।’

20 अक्टूबर तक आर्यन खान को रहना होगा जेल में :-

aryan khan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई थी। जिसमे अदालत ने इसका फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं।

शाहरुख के लाडले को नही आ रहा जेल का खाना पसंद :-

shahrukh khan, aryan khan and gauri khan

वही अगर बात करें जेल की तो आर्यन खान का कैदी नंबर N956 है। दरअसल जेल में किसी को भी नाम से नहीं बल्कि उसके नंबर से ही बुलाया जाता है, ऐसे में आर्यन खान को भी उनका कैदी नंबर मिल गया है। खबरों की माने तो आर्यन खान जेल में काफी परेशान से नजर आते हैं। यही नही वह जेल का खाना भी सही से नहीं खा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें वो खाना पसंद नहीं आ रहा है।