NCB के हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन, क्रूज शिप पर रेव पार्टी में थे शामिल

मुंबई के यात्री क्रूज शिप पर बीते शनिवार की शाम चल रही पार्टी के दौरान ‘स्वापक नियंत्रण ब्यूरो एनसीबी’ द्वारा छापेमारी की गई। यह छापेमारी सूत्रों से पार्टी के दौरान ड्रग्स के सेवन की खबर को लेकर की गई थी। इस मामले में सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि उन्हें सुत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली थी। उनका कहना था कि जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे। इस छापेमारी के दौरान हाईप्रोफाइल लोगों को हिरासत में लिया गया है।

NCB के हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ANI खबर के मुताबिक, मुंबई में शिप पर चल रहे पार्टी के दौरान 10 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 10 बड़ी हस्तियों में मशहूर अभिनेता ‘शाहरुख खान’ के बेटे ‘आर्यन खान’ का भी नाम आ रहा है। पुलिस ने आर्यन खान को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है जिन्हें समुंद्र की रेव पार्टी के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया।

NCB के हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन

अधिकारी का कहना है कि इस पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था।  उन्होंने बताया कि सही समय पर एनसीबी की टीम ने वहां पहुंच कर सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया जिससे कि ड्रग्स के अधिक सेवन को रोका जा सका। छापेमारी के दौरान कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। इतना ही नहीं कई बड़ी हस्तियों को हिरासत में लेने के बाद भारी मात्रा में ड्रग्स पुलिस के हाथ लगा।

NCB के हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन

मीडिया के इस रिपोर्ट के बाद स्टार किड्स एक बार फिर सुर्खियों में आ रहें हैं। आर्यन खान को इस पार्टी में स्पोर्ट किए जाने के बाद अन्य अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बच्चों पर भी सवाल उठ सकते हैं। मुंबई की यह रेव पार्टी लगभग 3 दिनों तक चलने वाली थी जिसमें कई तरह के डीजे को भी शामिल किया गया था। इस पार्टी को ऑर्गेनाइज करने में फैशन टीवी के साथ-साथ दिल्ली की कई बड़ी इवेंट कंपनियां भी शामिल थी। एनसीबी के मुताबिक इस मामले में अभी कई और खुलासे हो सकते हैं साथ ही कई अन्य बड़े लोगों के नाम भी बाहर आ सकते हैं।