बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान आज देश नही बल्कि विदेश में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अपनी कड़ी मेहनत और दमदार अभिनय से शाहरुख ने सफलता की उच्चाइयों को छुआ है। बिना किसी गॉडफादर के शाहरुख खान ने अपने जीवन में ये बड़ा मुकाम हासिल किया है। भले ही आज शाहरुख के नाम पर ही उनकी फिल्म हिट हो जाती हो मगर उनके जीवन में एक ऐसा वक़्त भी था जब उन्होंने अपने शुरुवाती दिनों में बेहद परेशानियों का सामना किया था। इतना ही नही बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि जब शाहरुख मुम्बई आ रहे थे तब एक महिला ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था।
आपको बता दें की ये किस्सा तब का है जब शाहरुख खान फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने पहली बार मुम्बई आ रहे थे। मुम्बई के लिए शाहरुख का यह पहला सफर था और इस कारण उन्हें कोई भी आईडिया नही था कि वह किस ट्रैन में बैठकर मुम्बई जा रहे हैं क्योंकि वो ट्रैन बोरीवली पहुंचने के बाद एक लोकल ट्रेन की तरह बन जाती है। ऐसे में जब भी कोई शाहरुख की सीट पर बैठता तो वह उन्हें ये कहकर मना कर देते थे कि वो उनकी सीट है और उन्होंने इसकी टिकट ली है। हालांकि उस वक़्त शाहरुख अपने दोस्तों के संग यात्रा कर रहे थे तो ऐसे में लोग उनसे ज्यादा बहस ना करते हुए वो सीट छोड़ दे रहे थे।
महिला को बिठाया
लेकिन तभी उस वक़्त उनके बर्थ पर एक महिला अपने पति के साथ आई. शाहरुख ने उस महिला की रेस्पेक्ट करते हुए उन्हें सीट पर बैठने दिया। मगर महिला के पति को बैठाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उस महिला को बेहद गुस्सा आया और उन्होंने शाहरुख खान को एक थप्पड़ लगा दिया। थप्पड़ लगाने के बाद महिला ने शाहरुख को कहा कि ये ट्रैन सबकी है और किसी भी सेट पर कोई भी बैठ सकता है। बड़ा आया रिजर्वेशन वाला। इस मामले के बाद शाहरुख खान बेहद हैरान रह गए थे और वह चुपचाप अपने सीट के कोने पर जा कर बैठ गए और यही सोचते रहे कि उनका बेहद जबरदस्त स्वागत हुआ है मुम्बई में।
बात करें अगर शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो शाहरुख जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म “पठान” के संग नजर आएंगे। इस फ़िल्म में शाहरुख खान का एक अलग लुक होगा जिसकी तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जहां शाहरुख लंबे बालों में नजर आए थे। बतादें की फैन्स को उनका ये लुक काफी पसंद आया था और लोग बड़े बेसब्री से बड़े पर्दे पर उनके फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024