मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे शाहरुख खान, फिल्म ‘जवान’ के लिए मांगी दुआ

Shahrukh Khan Vaishno Devi: पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद अब शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेक ने पहुंचे हैं। शाहरुख खान के मां वैष्णो देवी के दरबार में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब फैंस भी जवान की सफलता के लिए दुआएं कर रहे हैं।

वैष्णो देवी माता के आगे माथा टेकने पहुंचे शाहरुख खान(Shahrukh Khan Vaishno Devi)

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की सफलता की दुआ मांगने के लिए मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग खान टाइट सिक्योरिटी के बीच पूरी तरह से अपने चेहरे को कवर करते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकनें पहुंचे हैं। इस दौरान शाहरूख ने व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम की जींस के साथ स्काई ब्लू कलर की जैकेट पहनी है, जिसकी कुड़ी से उन्होंने अपने चेहरे को ढका हुआ है।

यहाँ देखें विडियो

कब रिलीज होगी ‘जवान’ फिल्म?

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर एटली है। वही इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी रोमांस करती नजर आने वाली है। जवान का ट्रेलर अब तक नहीं आया है, लेकिन इसके गाने और प्रीव्यू ने ही लोगों को एक्साइटमेंट से भर दिया है। पठान के बाद जवान फिल्म में किंग खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस बेताब है।

ये भी पढे- रिया चक्रवर्ती की लाइफ मे फिर लौटा प्यार! सुशांत के बाद देश के सबसे यंग अरबपति बिजनेसमैन का मिला सहारा

बता दे साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान इस साल की सबसे बड़ी सुपर-डुपर हिट फिल्म थी। एक्टर ने 4 साल के ब्रेक के बाद इस फिल्म से कम बैक किया था। वही अपने कम बैक के साथ शाहरुख खान एक बार फिर यह साबित करने में कामयाब रहे थे कि वह फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान है। वहीं अब अपनी अगली फिल्म जवान में शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख के इस अवतार को देखने के लिए फैंस बेताब है।

जवान की कास्ट टीम

इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और सानिया मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म का गाना नोट रैम्या-वस्तावैया ने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। इस गाने में नयनतारा और शाहरुख की दमदार केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आ रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।