शाहरुख खान के लाडले बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम हर दिन खबरों के गलियारों में किसी न किसी कारण छाया ही रहता है। वहीं अब तमाम विवादों के बाद आर्यन खान अपनी नॉर्मल लाइफ में लौटते नजर आ रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी भाई बहनों के साथ एक हैप्पी मूमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए वापसी की है। आर्यन खान की इस तस्वीर पर उनका पूरा खान परिवार चिट-चैट करता भी नजर आया था। इसके बाद अब आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ हाल ही में पार्टी इंजॉय करते भी दिखाई दिए है, जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
कैटरीना की बहन के साथ पार्टी करते दिखे आर्यन खान
आर्यन खान एक लंबे दौर से गुजरने के बाद अब अपनी डेली लाइफ में लौटने लगे हैं। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों, परिवार के साथ भी चिल करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान अपनी दोस्त श्रुति चौहान की बर्थडे पार्टी में नजर आए। इस पार्टी में उनके साथ कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल भी मस्ती (Isabelle Kaif And Aryan Khan) करती दिखाई दी। आर्यन और इजाबेल (Isabelle Kaif) की कॉमन दोस्त श्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसकी चर्चा इस समय काफी हो रही है।
View this post on Instagram
काफी बिंदास लुक में दिखे आर्यन खान
श्रुति चौहान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे आर्यन खान एक बार फिर काफी कूल अंदाज़ में नज़र आए हैं। आर्यन खान के कुल अंदाज ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बात आउटफिट की करें तो बता दे आर्यन ने इस दौरान ब्लू-वाइट-येलो कलर की मिक्सअप वाली जैकेट कैरी की है। साथ ही उन्होंने ब्लैक टी शर्ट पहनी है और इसके साथ ग्रे जींस के लाख अपने लुक को कंप्लीट किया है। आर्यन खान सभी तस्वीरों में काफी डेशिंग लग रहे हैं।
बर्थडे गर्ल श्रुति की पार्टी की यह तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इनमें आर्यन खान भी अपने रॉकिंग और कूल अंदाज के साथ इंजॉय करते नजर आए हैं। खास बात यह है कि इस दौरान आर्यन खान और इसाबेल एक साथ पार्टी में मस्ती करते दिखाई दिये। श्रुति की बर्थडे पार्टी में कैटरीना की बहन इसाबेल ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में कैरी की है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।
कौन है श्रुति चौहान
श्रुति की बर्थडे पार्टी के कई वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। बता दे श्रुति कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। याद दिला दें रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय में भी उन्होंने कैमियो रोल किया था।
वही बात अयान खान के बॉयफ्रेंड की करें तो बता दे आर्यन जल्द ही इंडस्ट्री में वेब सीरीज के राइटर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल को भी सलमान खान जल्द ही बॉलीवुड में लांच करेंगे।