Sharrukh Khan Mother In Law Photos Viral: इन दिनों हर जगह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी के चर्चे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बीती रात मुंबई में रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बी-टाउन इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल हुई। हालांकि इस दौरान बी-टाउन की सारी लाइमलाइट शाहरुख खान की सासू मां चुरा ले गई, जिनकी फिटनेस के चर्चे इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग पर पहुंचा बी-टाउन
आलिया भट्ट और रणबीर सिंह की फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग के मौके पर बी-टाउन इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंची। हालांकि इस दौरान दीपिका और शाहरुख खान इवेंट में नजर नहीं आए। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों शायद अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते स्क्रीनिंग के मौके पर नहीं पहुंच पाए। स्क्रीनिंग में रॉकी यानी रणबीर के पेरेंट्स और उनकी बहन पहुंची, तो वही रानी यानी आलिया के सपोर्ट में उनके हस्बैंड रणबीर कपूर नजर आए।
शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर के चर्चे चौतरफा
सभी सितारों के बीच सारी लाईमलाईट शाहरुख खान की सास यानी गौरी खान की मां सविता छिब्बर चुरा ले गई। दरअसल इस स्क्रीनिंग इवेंट में गौरी अपनी मां के साथ बेस्टी करण जौहर के डायरेक्शन में बनीं उनकी नई अपकमिंग फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी को देखने पहुंची थी। इस दौरान जब पैपराजी ने गौरी से पोज देने को कहा, तो वह अपनी मां के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आई।
बेहद खूबसूरत है गौरी खान की मां सविता छिब्बर (Sharrukh Khan Mother In Law)
इस दौरान गौरी खान की मां सविता छिब्बर येलो सूट में दिखीं। इस उम्र में भी शाहरुख खान की सांस बेहद फिट है। उन्होंने अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने फेस ग्लो का भी पूरा ख्याल रखा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गौरी खान की मां के स्टनिंग लुक को लेकर कई खूबसूरत कमेंट किए हैं। किसी ने कहा- पावरफुल वुमन, तो किसी ने कहा- दिल्ली लेडीज रॉक्स…। वहीं कई लोगों ने इस दौरान शाहरुख खान की सांस की तारीफ में कहा- इनके आगे आपकी बेगम गौरी खान भी फीकी लग रही है।
#GauriKhan, accompanied by her family including mother, looks chic as she wears a navy power suit at the #RockyAurRaniKiiPremKahaani premiere ???? ???? in support of her friend #KaranJohar ???? pic.twitter.com/JjvTlr23ZN
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) July 25, 2023
बता दे स्क्रीनिंग के मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने ब्लैक शर्ट, पेंट के साथ ओपन हेयर और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था। गौरी खान हमेशा ही बेहद सिंपल और गॉर्जियस लुक में नजर आती है। वही गौरी खान की मां ने कंप्लीट यलो सूट कैरी किया था, जिसमें उनका लुक काफी सिंपल और स्टनिंग लग रहा था।
कब रिलीज होगी रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी?
बता दे रणवीर सिंह और आलिया की फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहार कर रहे हैं, तो वही इस फिल्म में कई बड़े सितारें एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म करण जौहर के लिए उनके डायरेक्शन में कमबैक के लिहाज से बेहद खास है। ऐसे में फिल्म को फैंस से क्या प्रतिक्रिया मिलती है, वह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के गले मिली दीपिका पादुकोण, देखते ही सासु मां ने चढ़ाया मुंह, Viral हुआ Video