Shahrukh Khan Manat Inside Photos: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग इंडस्ट्री सबसे ज्यादा है। जब भी शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज होती है या उनके जन्मदिन के अलावा कोई खास मौका होता है, तो शाहरुख खान के फैंस की भारी भीड़ उनके घर पर उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच जाती है। शाहरुख खान का घर मन्नत (Shahrukh Khan House Manat) बेहद खूबसूरत और आलीशान है। ऐसे में आइए आज हम आपको शाहरुख खान के घर मन्नत की कुछ अंदरूनी तस्वीरें दिखाते हैं… और दिखाते हैं कि मन्नत कितना आलीशान और लग्जरियस है।
क्या है शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत
मुंबई के बांद्रा में स्थित शाहरुख खान के इस आलीशान घर का नाम मन्नत है। यह जितना खूबसूरत बाहर से नजर आता है, उतना ही ज्यादा खूबसूरत यह अंदर से भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपए के आसपास है। बता दे मन्नत मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है।
हर सुख-सुविधा से लैस है शाहरुख खान का घर मन्नत
6 मंजिला इमारत से बना शाहरुख खान का यह घर बेहद आलीशान है। इसमें कई सारे बेडरूम समेत एक लाइब्रेरी और लिविंग रूम भी है। इसके साथ ही शाहरुख खान ने अपने घर में स्विमिंग, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस लोन के साथ-साथ बेसमेंट भी बनाई है।
शाहरुख खान के घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत और शानदार है। दरअसल गौरी खान एक इंटीरियर डिज़ाइनर है। ऐसे में वह अपने घर की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बहुत काम करती है।
बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान के जन्मदिन, उनकी फिल्म रिलीज या उनकी फिल्म के हिट हो जाने के मौके पर उनके फैंस अक्सर उनसे मिलने उनके घर के बाहर पहुंचते हैं। शाहरुख खान ने अपने घर को कुछ इस तरह डिजाइन किया है कि जब वह अपने फैंस के साथ मुलाकात करते हैं, तो इस दौरान उनके घर के बाहर उमड़ी यह भीड़ किसी मेले की भीड़ से कम नहीं लगती। ईद के मौके पर भी हर साल शाहरुख खान के घर पर भारी तादाद में फैंस उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे हैं।
एक कॉर्नर अवार्ड के नाम
शाहरुख खान ने अपने घर के एक कॉर्नर को अपने जीते गए अवॉर्ड्स के नाम किया है। इंडस्ट्री में कई सारी सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान ने अब तक कई अवार्ड जीते हैं। यह सारे अवार्ड उनके घर के इसी लकड़ी के बने वॉल में ट्रॉफी की तरह सजे रखे हुए हैं।
घर में बनाया है एक पर्सनल सिनेमा हॉल
शाहरुख खान फिल्मों में काम करने के अलावा मूवी देखना भी बेहद पसंद करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में एक होम थिएटर भी बनाया है। इसी थिएटर में वह अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखते हैं।
बेहद खूबसूरत है शाहरुख खान के घर की छत
शाहरुख खान के घर की छत की खूबसूरत तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जब शाहरुख खान ने अपने घर की छत को दिवाली के मौके पर बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया था। बता दे शाहरुख खान के घर की छत के इंटीरियर को गौरी खान ने इस तरीके से डिजाइन किया है कि यह किसी गार्डन की तरह लगता है।
घर में ही पार्टी करना पसंद करते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान का घर इतना खूबसूरत और आलीशान है कि वह जब भी किसी पार्टी का आयोजन करते हैं, तो वह अपने घर में ही पार्टी रखते हैं। गौरी खान भी अक्सर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर घर में आयोजित की गई पार्टियों की तस्वीरें साझा कर काफी तारीफें बटोरती है।