बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस तरह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम एक बादशाह के तौर पर लिया जाता है, ठीक उसी तरह शाहरुख खान का बंगला (Shahrukh Khan Bungalow) भी दुनियाभर में काफी चर्चित है। शाहरुख खान के इस खूबसूरत लग्जरी बंगले (Shahrukh Khan Bungalow Mannat) की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान की तरह ही उनके बंगले की पॉपुलरिटी भी दुनिया भर में है।
क्या गायब हो गई शाहरुख के ‘मन्नत’ की नेम प्लेट
दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों में मन्नत का नाम भी आता है। वहीं अब शाहरुख खान के बंगले से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी हाउस मन्नत की नेम प्लेट गायब (Shahrukh Khan Bungalow Mannat Nameplate Missing) हो गई है। ऐसे में नेम प्लेट के गायब होने की खबर उनके फैंस के लिए चिंता का विषय बन गई है। शाहरुख के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार यही सवाल उठा रहे हैं कि- आखिर शाहरुख खान के घर मन्त की नेम प्लेट कहां गई…? क्या वह चोरी हो गई?
हालांकि हम आपको बता दें कि शाहरुख खान के बंगले मन्नत में अंदर जाने के कई दरवाजे हैं, लेकिन उनके मेन दरवाजे पर अंग्रेजी में मन्नत नाम की एक नेम प्लेट लगी हुई थी, जो अब नजर नहीं आ रही है। खास बात यह है कि इस नेम प्लेट की कीमत 25 लाख रुपये है। ऐसे में इस नेम प्लेट के गायब हो जाने से फैंस काफी हैरान परेशान है कि आखिर नेम प्लेट कहां गई…? फिलहाल नेम प्लेट से जुड़ी इससे ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।