बॉलीवुड के किंग खान (Bollywood King Khan) कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वही उनके बाहें फैलाने वाले सिग्नेचर स्टेप (Shahrukh khan signature step) के तो लोग कायल है। वह जहां भी जाते है, हर लोग उन्हें उनकी सिग्नेचर स्टेप को करने की डिमांड करते हैं। फिल्मों में भी उनका ये सिग्नेचर स्टेप काफी फेमस है। लेकिन रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘दिलवाले’ में इस सिग्नेचर स्टेप की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिससे शाहरुख खान की जान पर बन आई थी तब इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल(Kajol) ने उनकी जान बचाई(Kajol saved the life of Shahrukh Khan) थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।
काजोल ने बचाई थी जान :-
दरअसल ये पूरा मामला दिलवाले फ़िल्म के गाने गेरुआ से जुड़ा हुआ है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। वैसे तो इस गाने की शूटिंग कई जगहों पर की गई थी, मगर उनमें से कुछ लोकेशन ऐसे थे जो बेहद खतरनाक थे। वही इनमें से एक गुफा में झरने के पीछे की जगह भी थी। ऐसे में जब इस गाने की शूटिंग वहां हो रही थी, तब शाहरुख खान चट्टान( Shahrukh khan about to fell down from mountain)से गिरने वाले थे। लेकिन काजोल ने उन्हे गिरने से बचा लिया था और ये हादसा टल गया था।
शाहरुख खान ने किया था काजोल का धन्यवाद :-
आपको बतादें कि इस गाने की मेकिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमे काजोल ने इस घटना के बारे में जिक्र किया है। काजोल ने वीडियो में बताया कि गाने के रिहर्सल के दौरान शाहरुख एक चट्टान से गिरने वाले थे। वही वीडियो में भी इस घटना की एक झलक है जहां काजोल शाहरुख को बचाते हुए दिख रही हैं। मालूम हो कि इस मेकिंग वीडियो में शाहरुख काजोल(shahrukh thanked kajol) को धन्यवाद कहते हुए भी नजर आते हैं।
को-स्टार्स होने के अलावा बेहद अच्छे दोस्त हैं शाहरुख-काजोल :-
शाहरुख काजोल से कहते हैं- ‘मैं अपनी जिंदगी के लिए आपका कर्जदार हूं, मेरी ये जिंदगी अब तुम्हारे नाम हो चुकी है।’ वैसे आपकी जानकारी के लिए बतादें कि शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों अबतक एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमे ‘माई नेम इज खान’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले’ जैसे नाम शामिल है। एक अच्छे को-स्टार्स होने के अलावा शाहरुख और काजोल एक बेहद अच्छे (Shahrukh and kajol friendship) दोस्त भी हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में एक दूसरे का साथ देते हुए देखा जाता है।