बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया है। मुंबई से गोवा के जा रही एक जहाज में रेव पार्टी के दौरान और आर्यन और उनके कई दोस्त को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले के बाद शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान दोनों अपने बेटे को लेकर चिंतित और परेशान है। इसी बीच शाहरुख़ खान से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा ही चर्चित किस्सा बताने जा रहे हैं जब शाहरुख़ खान को शराब की लत थी वे अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार मां से अनाप -शनाप बातें करने लगे थे। शाहरुख़ ने तब अपने मां से यह तक कह दिया था कि वे अपनी बहन की शादी नहीं होने देंगे।
शाहरुख़ मां के काफी करीब
शाहरुख़ खान फिल्मो मे आने से पहले आम इंसान की तरह जीते थे। अपनी जिंदगी में उन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव को झेला है। जब वे महज 15 साल के थे तब ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। पिता के मौत के कारण शाहरुख़ मां के काफी करीब आ गए थे। लेकिन कुछ ही सालों बाद उनकी मां भी दुनिया छोड़कर चली गई। मां के निधन के बाद शाहरुख़ अनाथ हो गए और इस सदमे ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। शाहरुख़ अपनी मां फातिमा को अस्पताल में गंभीर हालत मे देखकर ख़ूब रोए थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि तब वे में कुछ सोचकर अपनी मां से उल्टी-सीधी बातें करने लगे थे।
मैं दीदी की शादी नहीं होने दूंगा,….. ख़ूब शराब पीऊंगा”
शाहरुख़ ऐसा सोच रहे थे कि अगर वे अपनी मां से कुछ ऐसा कहेंगे जिससे वे परेशान होगी तो शायद उनकी मां बच जाएगी। शाहरुख़ खान ने खुद बताया था कि जब उनकी माँ जिंदगी के आखिरी दौर मे थीं तो उन्होंने अपनी मां से कहा था कि, मैं दीदी की शादी नहीं होने दूंगा. खूब शराब पीऊंगा। शराबी हो जाऊंगा। शाहरुख़ खुद को खुद की तरह से ही मनाते रहे लेकिन वे अपनी मां को नहीं बचा सके थे।
धारावाहिक से बॉलीवुड मे आए
आपको बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले शाहरुख़ खान ने छोटे पर्दे पर काम किया था। साल 1989 में ‘फ़ौजी’ नाम के टीवी धारावाहिक में शाहरुख़ खान ने एक्टिंग की थी, फिर बाद में उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम बढ़ाया था। इस फिल्म में वे अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ नज़र आए थे और फिल्म हिट रही थी। फिर तो वे देखते ही देखते हिंदी सिनेमा कम्मशहूर अभिनेता बन गए। उन्होंने कई शानदार फ़िल्में की। पिछले 28 सालों से शाहरुख़ बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं ।
शाहरुख़ खान की अभिनय के दीवाने पूरी दुनिया में है। उनकी गिनती बॉलीवुड के साथ ही दुनिया के सबसे रईस अभिनेताओं में से होती है। प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी कुल संपत्ति 5500 करोड़ रुपये की है। शाहरुख़ ने साल 1991 में गौरी खान से प्रेम विवाह किया था। उन दोनों के तीन बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यन और छोटे बेटे का नाम अबराम खान है वहीं दोनों की एक बेटी हैं – सुहाना खान।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024