शाहरुख पठान के लिए 100 करोड़ चार्ज कर बने इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर!, पहली फीस थी बस इतनी

Shahrukh Khan Film Pathan fees: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का रोमांस किंग कहा जाता है। शाहरुख खान अपनी हर फिल्म में अपने अनोखे रोमांटिक अंदाज का तड़का लगा उसमें चार चांद लगा देता है। किंग खान (King Khan Of Industry) को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। वहीं 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर अपनी दमदार फिल्म पठान (Film Pathan) के साथ शाहरुख स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। बता दे शाहरुख (Shahrukh Khan Last Film) को आखिरी बार वीरों में साल 2018 में फिल्म जीरों (Film Zero) में देखा गया था। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद उनके फैंस उन्हें पठान फिल्म (Shahrukh Khan Upcoming Film) में अपने दमदार अभिनय के साथ देखने को बेताब है।

Shahrukh Khan Upcoming Film

इन फिल्मों के साथ शाहरुख करेंगे वापसी

बता दे हाल-फिलहाल शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में पठान के बाद डंकी और जवान जैसे दो बड़े बजट की फिल्मों का नाम भी शामिल है। इन तीनों फिल्मों के साथ शाहरुख खान एक बार फिर से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी। फिलहाल इन फिल्मों की शूटिंग चल रही है।

saurukh khan Film Pathan

पठान के लिए 100 करोड रुपए किये चार्ज

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाई हुई है, क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान के लुक को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है। बता दे बीते 4 सालों से शाहरुख खान ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में पठान को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। पठान फिल्म के लिए शाहरुख ने 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को काफी बड़ी रकम ऑफर हुई है।

Shahrukh Khan Film Pathan fees

मुंह मांगी फीस लेते हैं शाहरुख

शाहरुख खान की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि जब भी उन्हें कोई फिल्म ऑफर की जाती है, तो उस फिल्म के लिए उन्हें उनकी मुंह मांगी फीस दी जाती है। लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 30 साल पहले जब शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तो उनकी पहली फिल्म की फीस कितनी थी?

Shahrukh Khan Film Pathan fees

क्या थी शाहरुख खान की पहली फिल्म की फीस

शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे लीड किरदार में नहीं, बल्कि सेकंड लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख की एंट्री सेकंड पार्ट में हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें ₹11000 साइनिंग अमाउंट मिला था और पूरी फिल्म के लिए उन्हें केवल 1.50 लाख रुपए ही दिए गए थे। हालांकि शाहरुख के अभिनय के साथ उनका वक्त भी बदला और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले बादशाह फिर किंग खान और अब पठान बन चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।