शाहरुख खान ने गौरी से रचाई है 3 बार शादी, गौरी के भाई ने तान दी थी किंग खान पर बंदूक

Shahrukh Khan And Gauri Khan: बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक है। उनके रोमांटिक नेचर का अंदाजा उनकी शादी के किस्सों को सुनकर ही लगाया जा सकता है। शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी अपने लेडीलव के नाम करते हुए उन्हें अपना बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना किया है। शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। शाहरुख खान गौरी से अपनी पहली मुलाकात में ही प्यार कर बैठे थे। जब दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई, तो उस समय गौरी सिर्फ 18 साल की थी।

Shahrukh Khan

पहली ही नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख

18 साल की उम्र में शुरू हुआ गौरी खान और शाहरुख खान के बीच का यह प्यार शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए कई परेशानियों से होकर गुजरा। दरअसल शाहरूख और गौरी की लव स्टोरी का पता उनके घर वालों को चला, तो गौरी के भाई ने सरेआम शाहरुख को धमकाया था। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख को गौरी से शादी करने से रोकने के लिए उन पर बंदूक भी साध ली थी।

फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है गौरी

गौरी खान और शाहरुख की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। पहली नजर में शाहरुख गौरी को दिल दे बैठे थे और उन्होंने गौरी को अपना बनाने की कसम भी खा ली थी। शाहरुख ने जब पहली बार गौरी को देखा उस समय वह सिर्फ 14 साल की थी। शाहरुख तभी से गौरी को पसंद करने लगे थे। मगर उनके अंदर उस समय गौरी से प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं थी।

Shahrukh Khan

इसके बाद दोनों की बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों का याराना भी बढ़ने लगा। दोनों कभी कभार पार्टी में भी मिलने लगे। वही पढ़ाई के मामले में दिल्ली से जेएनयू केंपस तक दोनों एक साथ रहे। इस दौरान शाहरुख और गौरी ने हिस्ट्री के नोट्स भी बनाए और एक दूसरे के साथ अच्छा बोन्ड भी शेयर किया।

Shahrukh Khan

जब गौर के दिमाग में आने लगे अलग होने के ख्याल

कॉलेज के दिनों में ही शाहरुख ने गौरी से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इसके बाद दोनों हमेशा एक साथ ही रहते थे। शाहरुख खान का गौरी के परिवार में भी आना जाना था। एक दौर ऐसा भी आया जब गौरी और शाहरुख के बीच दूरियां बढ़ने लगी,तो गौरी ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था।

शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि गौरी ने उनसे कह दिया था- मुझे ब्रेक चाहिए, क्योंकि यह बहुत ज्यादा पजेसिव है। गौरी खान ने कहा था कि अभी हम बहुत यंग हैं और हमारे परिवार वालों को भी इस बारे में कुछ नहीं पता था। ऐसे में हम दोनों बहुत ही कंजरवेटिव यानी रूढ़िवादी परिवार से भी ताल्लुक रखते थे।

Shahrukh Khan

जब गौरी के भाई ने शाहरुख पर दाग दी बंदूक

गौरी खान के परिवार को शाहरुख गौरी के प्यार से खासा नाराजगी थी। इस बात का जिक्र शाहरुख खान पर लिखी गई किताब में भी किया गया है। इस किताब में पत्रकार अनुपम चोपड़ा ने शाहरूख और गौरी खान के सामने उनकी शादी को लेकर आई चुनौतियों के बारे में बताया है। किताब में उन्होंने बताया है कि गौरी के बड़े भाई विक्रांत को जब अपनी बहन की लव लाइफ के बारे में पता चला तो वह नाराज हो गए। विक्रांत की छवि एक गुंडे की थी। उन्होंने इस दौरान शाहरुख को धमकाने के लिए बंदूक भी दिखाई, लेकिन शाहरुख टस से मस नहीं हुए और गौरी संग अपने रिश्ते पर अड़े रहे।

Shahrukh Khan

शाहरुख खान ने गौरी से की है 3 बार शादी

ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि शाहरुख और गौरी खान ने एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है। दरअसल एक पोर्टल द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और गौरी ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और कोर्ट मैरिज के बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने निकाह भी किया था। इसके बाद तीसरी शादी दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर की थी। आज शाहरुख और गौरी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों के 3 बच्चे अबराम, सुहाना और आर्यन खान है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।