शाहरुख-गौरी के डांस ने उड़ाया गर्दा, कंगना के गाने पर दोनों ने मटकाई ऐसी कमर; Video देख फैंस ने थामें दिल

Shahrukh Gauri Dance: शाहरुख खान की जवान फिल्म इस समय चौतरफा सुर्खियों में है। जहां एक और शाहरुख के फैंस इस फिल्म का सिनेमाघर में लुत्फ उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शाहरुख का एक काफी मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वायरल वीडियो क्लिप में उनके साथ गौरी खान भी नजर आ रही है। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि फैंस इस जोड़ी पर दिल हार बैठे हैं। शाहरुख खान और गौरी के इस वायरल वीडियो में पहली बार गौरी खान को डांस करते देखा गया है और वह भी ऐसा डांस कि लोगों ने इस वीडियो को शाहरुख और गौरी का अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो बता दिया है।

वायरल हुआ शाहरुख और गौरी खान का डांस वीडियो(Shahrukh Gauri Dance)

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों कंगना रनौत की फिल्म के गाने ‘साडी गली’ पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान गौरी के इस वीडियो पर उनके फैंस ने काफी मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए इस जोड़ी की जमकर तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने गौरी खान के डांस और उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड में आने की सलाह भी दी है।

इस दौरान इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- पता नहीं उन लोगों ने इस डांस की प्रैक्टिस कितने घंटे की होगी, लेकिन इन्होंने बिना प्रैक्टिस के परफेक्ट किया है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- परफेक्ट जोड़ी हमेशा हर जगह परफेक्ट ही होती है…। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो गौरी खान को शाहरुख खान से ज्यादा बेस्ट डांसर बताया है। ऑल ओवर इस पूरे वीडियो में शाहरुख और गौरी की जोड़ी बेहद खूबसूरत और परफेक्ट लग रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार की मनीषा रानी का दूल्हा बनगें टोनी कक्कड़ ! नेहा कक्कड़ के पति ने खोल दी पोल!

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।