हमारे बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां है जो अब सास बन चुकी हैं। वैसे देखा जाए तो चाहे आम हो या खास, सास बहू का रिश्ता हमेशा ही नोक झोंक से भरा और शक से घिरा हुआ रहता है क्योंकि लोग ऐसा सोचते हैं कि एक बहु कभी भी बेटी नही बन सकती और एक सास कभी भी माँ नही बन सकती।
हालांकि नीलिमा अजीम इन बातों को नही मानती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की माँ की जो अपनी बहू यानी कि शाहिद की बीवी मीरा राजपूत को बहु नही बेटी मानती हैं और इस बात का खुलासा नीलिमा ने खुद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि मीरा ने हमेशा ही अपने परिवार को जोड़कर रखा है।
शाहिद की मां नीलिमा ने कहा
आपको बता दें कि एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए जीनमे से एक 4 साल की बेटी मिशा कपूर है और दूसरे दो साल के जैन कपूर। वैसे तो मीरा राजपूत अभिनेत्री नही हैं, मगर अक्सर वह खबरों में बनी रहती हैं। अपने पति और बच्चों के साथ मीरा अपने घर का और अपने सास ससुर का भी पूरा ख्याल रखती हैं।
नीलिमा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मीरा ने उन्हें एक कुल सास का टाइटल दिया हुआ है। अपने और मीरा के रिश्ते के बारे में बताते हुए नीलिमा ने कहा कि मीरा उनकी बेटी जैसी हैं और वह बहुत खुशनसीब हैं की उनहे अचानक शाहिद के अलावा एक और संतान मिल गई। भले ही उन्होंने मीरा को पाला पोशा नही हो मगर वह उनके लिए एक तोहफे की तरह है जो उनके पास चली आई।
आगे नीलिमा ने कहा कि मीरा ने हमारे जीवन में तब और खुशियां भर दी जब उसने मिशा और जैन को जन्म दिया। मीरा ने पूरे परिवार कि देखरेख की है और वह बहुत क्रिएटिव भी हैं। वह ना तो कोई नखरा दिखती हैं ना ही कोई ड्रामा करती हैं। वह एक सुलझी लड़की है जो पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं।
पोती ने दादी के लिखा खत
आपको बतादें कि मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने पिछले दिनों ही मिशा की एक तस्वीर साझा की थी जहां मिशा ने नीलिमा के लिए एक खत लिखा था। मिशा ने उस खत में लिखा था कि प्रिय दादी, आप बहुत याद आ रही हैं और जब फ्री हो जाये तो मुझे एक फ़ोन करे, लव मिशा। इसके अलावा नीलिमा के जन्मदिन पर मीरा ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट कर बेहद अनोखे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई थी। उन्होंने उस फ़ोटो के कैप्शन में लिखा था कि माँ, हमे आपसे बेहद प्यार है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024