शाहिद कपूर की सौतेले माँ ने बताया कैसे है शाहिद संग रिश्ते, बोली वो और शाहिद एक-दूसरे को …

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 16 मई 2021, 10:23 पूर्वाह्न

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जो अपनी माँ के साथ साथ अपनी सौतेली माँ के साथ भी एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और उनसे बेहद लगाव भी रखते हैं। इन्ही सितारों में से एक है शाहिद कपूर। शाहिद कपूर के परिवार के सदस्यों के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ये तो सब जानते हैं कि शाहिद कपूर के पिता यानी कि एक्टर और फिल्ममेकर पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक संग दूसरा ब्याह रचाया था. हाल मे ही में सुप्रिया पाठक ने शहीद कपूर और उनकी पत्नी-बच्चों के संग अपने रिश्तों को लेकर बात की है। तो चलिए आपको बताते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान सुप्रिया पाठक ने उन यादों को साझा किया जब वह पहली बार शाहिद कपूर से मिली थी। उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर महज 6 साल के थे जब वह उनसे मिली थी और तबसे लेकर आज तक उनके और शाहिद के बीच का रिश्ता माँ बेटे से कहीं बढ़कर है।

सुप्रिया पाठक ने आगे बताया कि वह शाहिद कपूर से उनकी दोस्त की तरह मिली थी और तबसे ये ऐसे ही रहा क्योंकि दोनों कभी एक साथ नही रहें सुप्रिया ने आगे कहा कि शाहिद एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनपर वह हमेशा निर्भर रहती थी और उनसे बेहद प्यार भी करती हैं।

सुप्रिया पाठक ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने और शाहिद के बीच के रिश्ते को डिफाइन नही कर सकती मगर इतना जरूर कह सकती हैं कि वह शाहिद पर बहुत भरोसा करती हैं। वही अपने पोते जैन और मिशा के बारे में बात करते हुए सुप्रिया ने बताया कि दोनों बहुत ज्यादा प्यारे है और वह उन्हें बेहद पसंद करती हैं।

ऐसा है मीरा कपूर से रिश्ता

ना सिर्फ शाहिद और उनके बच्चों के बारे में बल्कि सुप्रिया ने मीरा कपूर के बारे में भी बात की और उनकी बेहद तारीफ की। सुप्रिया ने बताया कि उन्होंने ये कभी नही सोचा कि वह मीरा की सास हैं। सुप्रिया ने बताया कि मीरा उनकी बेटी की तरह हैं, वह ऐसे सोचती हैं कि वह और मीरा एक अच्छी दोस्त हैं। दोनो एक साथ शॉपिंग, लंच, डिनर करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि पंकज कपूर ने अपनी पहली शादी नीलिमा से की थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा तक टिक नही पाया जिसके बाद पंकज कपूर ने उनसे तलाक लेकर सुप्रिया पाठक से ब्याह रचा लिया था।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।