आर्यन खान को झूठे केस में फंसा 25 करोड़ वसूलना चाहते थे समीर वानखेड़े, CBI ने किया बड़ा खुलासा

Shah Rukh Khan Son Aryan Khan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का क्रूज ड्रग्स मामले में अरेस्ट होना देशभर में चर्चाओं में रहा है। 2 साल पहले जब इस मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी, तो इसने चौतरफा सुर्खियां बटोरी थी। आम लोग भी इस मुद्दे पर चर्चा करते नजर आए थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिसर समीर वानखेडे क्रूज ड्रग्स मामले में खासा सुर्खियों में रहे थे। इस मामले के बाद उनका नाम हर किसी की जुबान पर था। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्यन खान केस के साथ-साथ उस दौरान समीर वानखेडे ही एनसीबी की मुंबई विंग के डायरेक्टर थे।

Aryan Khan And Sameer Wankhede

बढ़ सकती है समीर वानखेड़े की मुश्किलें

वही एक लंबे समय बाद एक बाद फिर समीर वानखेडे का नाम चर्चाओं में है। दरअसल सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में समीर वानखेड़े के घर पर छापेमारी भी हुई है। तो वहीं इस केस में उनके अलावा कई अन्य अधिकारी और प्राइवेट लोगों के नाम भी शामिल है। वहीं इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने समीर वानखेड़े को लेकर कुछ चौका देने वाले खुलासे किये हैं।

आर्यन खान से 25 करोड़ वसूला चाहते थे समीर वानखेडे- CBI

इस मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच के मुताबिक समीर वानखेडे और उनकी टीम के सदस्य, कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग्स रेड मामले में अरेस्ट हुए लोगों के परिवारों वालों से 25 करोड़ रुपए वसूलना चाहते थे। सीबीआई की इस जांच पड़ताल के दौरान एक गवाही देने वाले एक व्यक्ति ने खुलासा है कि उसके पास उसके मालिक के.पी. गोसावी ने कहा था कि आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे हैं, जिसमें से आधे समीर वानखेड़े को दिए जाएंगे और बाकी की रकम वह खुद रख लेंगे।

Aryan Khan And Sameer Wankhede

सीबीआई के खुलासे के बाद NCB ने वानखेड़े और उनकी टीम के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस मामले में एनसीबी की ओर से विजिलेंस जांच शुरू कर दी गई है। विजिलेंस की जांच में समीर वानखेडे और उनकी टीम पर भ्रष्टाचार के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। वही सामने आई रिपोर्ट के बाद सभी ऑफिसर के खिलाफ सीसीएस नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वह इस मामले में सीबीआई की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक केस में शामिल सभी लोगों पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से समीर वानखेड़े के निर्देश पर उस केस के आरोपियों पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाने की धमकी भी दी थी। इस दौरान सीबीआई ने अपने बयान में यह भी कहा कि ये सभी लोग 25 करोड़ वसूलने की कॉन्स्पिरेसी में शामिल थे। उन्हें एडवांस के तौर पर 50 लाख रुपए बतौर रिश्वत मिले थे। इस मामले में दिल्ली, मुंबई, रांची, लखनऊ और चेन्नई समेत 19 जगहों पर सर्च किया गया है और इस सर्च के आरोपों को पुख्ता करने वाले कई दस्तावेज और नकद के साथ कई चीजें भी बरामद हुई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।