बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बच्चों को लेकर काफी सेंसिटिव है और वो कई बार इस बात का जिक्र खुले आम भी कर चुके हैं। ऐसे में बात अगर उनकी बेटी (Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan) की करे, तो शाहरुख अपनी बेटी को अपनी प्रिंसेस मानते है। फिलहाल इन दिनों सुहाना खान अपने बॉलीवुड डेब्यू (Suhana Khan Bollywood Debut Film) को लेकर चर्चाओं में छाई हुई है। हालांकि ये बात अलग है उनके डेब्यू से पहले ही उनके फैन फोलोइंग दुनिया भर में हैं।
सोशल मीडिया क्वीन है सुहाना खान
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Suhana Khan Instagram) रहती है और यहीं वजह है कि वह अपने लुक स्टाइल के चलते हमेशा खबरों के गलियारों में बनी रहती है। सुहाना हर दिन अपनी बोल्ड एंड सेक्सी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना खान की फैन फॉलोइंग की काफी लंबी है।
शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं और शाहरुख अपने तीनों ही बच्चों को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है। वह कई बार अपने इस नेचर का खुलासा भी कर चुके हैं। यह किस्सा कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सीजन 5 का है, जिसका वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में करण और शाहरुख सुहाना के बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल जवाब करते नजर आ रहे थे।
करण के सवाल पर शाहरुख का जवाब
बता दें कॉफी विद करण के सीजन 5 के दौरान शाहरुख आलिया भट्ट के साथ करण के शो में पहुंचे थे। इस दौरान करण जौहर ने आलिया से पूछा कि आप कितने साल की थी, जब आपका पहला बॉयफ्रेंड बना था। इस पर आलिया ने जवाब देते हुए कहा- कि उस वक्त मैं 16 साल की थी। यही सवाल करण कुछ घुमाते हुए शाहरुख से पूछते हैं कि- अगर आप की बेटी सुहाना का 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड हो और वह उसे किस करने की कोशिश करें, तो आप क्या करेंगे?
शाहरुख ने सुहाना के बॉयफ्रैंड की दी चेतावनी
करण के सवाल पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि- मेरी बेटी को उसका बॉयफ्रेंड किस करने की कोशिश करेगा, तो मैं उसके होंठ काट दूंगा। करण ने कहा मुझे पता था… तुम ऐसा करोगे। इस पर शाहरुख कहते हैं कि- एकदम 100%… वही अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख ने कहा कि- मेरी बेटी सुहाना यह जानती है इसलिए उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।