Shah Rukh Khan Car Collection: शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का किंग खान कहा जाता है। शाहरुख अपनी फिल्म पठान की अपार सफलता के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं पठान फिल्म की सफलता के बाद पहली बार शाहरुख खान अपनी नई कार को लेकर मुंबई की सड़कों पर नजर आए। बता दे शाहरुख खान की यह नई कार Rolls-Royce Cullinan Black Badge है, जिसका वीडियो और तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
8.2 करोड़ की Rolls-Royce लेकर सड़क पर उतरे शाहरुख
रॉयल्स रॉयल्स की सवारी करने के लिए इसमें सवार होकर अपने बंगले मन्नत से जैसे ही शाहरुख खान बाहर निक,ले इसका वीडियो मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो गया। ऐसे में हर कोई इस कार को लेकर चर्चा कर रहा है। बता दें यह एक स्पेशल एडिशन कार है, जिसकी कीमत 8.2 करोड रुपए है। इसे कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत लगभग 10 करोड रुपए के पार हो गई है। इस चमचमाती नई कार पर शाहरुख खान सिग्नेचर की 555 नंबर प्लेट लगी हुई है।
Post the grand success of #Pathaan King Khan #SRK buys new Rolls Royce Cullinan Black Badge car worth 10 cr which is 5 times more than opening of #AkshayKumar‘s #Selfiee pic.twitter.com/IxZBxXDrae
— Harminder ???????????? (@Harmindarboxoff) March 26, 2023
लग्जरी है शाहरुख का कार क्लेक्शन
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस नई रोल्स रॉयस की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि बता दे कि शाहरुख खान के पास इस लग्जरी कार के अलावा भी कई मंहगी और लग्जरी कारें अपने कलेक्शन में मौजूद है। इस लिस्ट में ऑडी, बेंटले और बीएमडब्ल्यू जैसे कई ब्रांड मौजूद है।
बता दें शाहरुख खान के पास पहले से रोल्स रॉयस फैंटम कार थी, जिसकी कीमत इंडिया में 8 करोड रुपए है। शाहरुख खान की बीएमडब्ल्यू i8 हाइब्रिड कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा किंग खान की बेंटले कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है। यह एक स्पेशल एडिशन कार है।
शाहरुख खान बेहद आलीशान और लग्जरी लाइफ जीते हैं। इस बात की चर्चा हमेशा खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती है। शाहरुख खान के आलीशान लग्जरी लाइफ स्टाइल में उनका घर मन्नत भी शामिल है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है।