Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीनों खान सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Sharukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan) का सिक्का चलता है। तीनों ही एक्टर्स की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती है। वही फैंस को भी इन तीनों की फिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। इन तीनों खानों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान और लोगों के दिलों पर राज अपनी एक्टिंग की बदौलत किया है। ऐसे में बात अगर तीनों खानों की दौलत की की जाए, तो बता दें कि शाहरुख खान इस मामले में सबसे आगे है। कमाई (Shah Rukh Khan Net Worth) के मामले में उन्होंने आमिर खान और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है।
कितने करोड़ के मालिक हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Total Income)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे अमीर सेलिब्रिटी है। बात शाहरुख खान की 1 दिन की कमाई की करें तो बता दें कि वह 1 दिन में 1.4 करोड़ रुपए कमाते हैं। शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 5593 करोड़ रुपए की है। मालूम हो कि शाहरुख खान हर साल 240 करोड रुपए की कमाई करते हैं। वही उनकी हर महीने की कमाई 12 करोड़ रुपए के करीब है। शाहरुख खान की एक फिल्म की फीस की बात करे तो बता दे कि शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए 22 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
विदेशों में भी है शाहरुख खान के पास प्रॉपर्टी (Shah Rukh Khan Property)
मुंबई में शाहरुख खान के पास एक लग्जरी घर है, जिसका नाम मन्नत है। मन्नत की खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं। शाहरुख खान के इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए के करीब है। शाहरुख खान के पास इसके अलावा भी कई प्रॉपर्टीज है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के अलावा शाहरुख खान के पास दिल्ली और दुबई में भी आलीशान घर है।
शाहरुख खान एक सुपरहिट अभिनेता होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। शाहरुख खान के पास खुद की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट है, जिसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाई है और करोड़ों की कमाई की है। इसके अलावा शाहरुख खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी खरीद रखी है। वह इसके को-ऑनर है। ऐसे में यह साफ है कि हमारे देश के 2 सबसे बड़े कंज्यूम्ड फील्ड में शाहरुख का दबदबा है।